आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद से अब कई सारे सवाल आप को लेकर खड़े हो रहे हैं। केजरीवाल के पक्ष में इंडिया गठबंधन के दल तो दिखाई दे रहे हैं लेकिन सबको इस बात को डर है कि ‘आप’ कभी भी बिखर सकती है।
तिहाड़ जेल में बंद आप के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल
सवालों में ‘आप’ के बड़े चेहरे राघव चड्डा की गैर मौजूदगी
राघव चड्डा ने नही दिया केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान
लंदन में आखों की इलाज करा रहे हैं राघव चड्डा
सोशल मीडिया पर भी साधा राघव ने मौन
क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सरकार चला सकेंगे?
पंजाब के सीएम भगवंत मान की क्या भूमिका होगी?
इस्तीफा देने की स्थिति में कौन होगा केजरीवाल का विकल्प ?
कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री ?
केजरीवाल ने पूछताछ में लिया था आतिशी और सौरभ का नाम
अब ईडी की रडार पर होंगे आतिशी और सौरभ
‘आप’ के बड़े चेहरे राघव चड्डा की गैर मौजूदगी को लेकर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर राघव चड्डा ने अभी तक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कुछ नहीं कहा। भले ही वो लंदन में आखों की इलाज करा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए तो अपनी उपस्थिति दर्ज करा ही सकते थे। लेकिन वो भी नहीं हुआ। अब अगला सवाल है कि क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सरकार चला सकेंगे।
आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं ये नेता
- अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल नंबर दो
- मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल नंबर एक
- विजय नायर तिहाड़ जेल नंबर चार
- संजय सिंह तिहाड़ जेल नंबर पांच
- के कविता तिहाड़ जेल नंबर छह
- सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल नंबर सात
जाहिर सी बात है कि सरकार के मुखिया को न केवल कैबिनेट की बैठक करनी होती है बल्कि कई सारे महत्तवपूर्ण मसलों पर अपने मंत्रियों और अधिकारियों से समय समय पर सलाह लेनी होती है। ऐसे में सरकार सुचारू रूप से चल पाना बहुत कठिन है। अगर अरविंद केजरीवाल को इन्हीं सारे कारणों से इस्तीफा देना पड़ सकता है तो बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। अंदऱखाने की खबर है कि केजरीवाल ने पूछताछ में अब आतिशी और सौरभ भारव्दाज का नाम भी लिया है। केजरीवाल ने कहा है कि विजय नायर उन्हें नहीं, आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करते थे। मतलब कि गिरफ्तारी की अगली तलवार अब आतिश और सौरभ पर होगी। ऐसे में क्या अब दिल्ली की बागडोर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सम्हालेंगी। इन सारे घटनाक्रमों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतसिंह मान की क्या भूमिका होगी। इस बीच एक बात ये भी आ रही है कि केजरीवाल और उसकी पार्टी ने इतना सारा चंदा लिया क्यों। ये चंदा आप मतलब कि आम आदमी पार्टी के नाम पर लिया गया था। ऐसे में कोर्ट कि लिखा पढ़ी में भ्रष्ट्राचार की एक वजह ये राजनैतिक दल भी हो सकता है। तो क्या केंद्र सरकार की किसी ऐजेसी से इसके खिलाफ कारवाई करने या इसका रजिट्रेशन खत्म करने की बात भी हो सकती है क्या।
तिहाड़ जेल में केजरीवाल को मिल रहीं ये सुविधाएं
- टीवी देख सकेंगे केजरीवाल
- न्यूज, एंटरटेनमेंट और खेल सहित 18 से 20 चैनल देखने की अनुमति
- जेल में केजरीवाल के चैकअप के लिए 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे
- डायबिटिक होने की वजह से हर दिन जांच की जाएगी
- सप्ताह में 2 बार परिवार के सदस्यों से मिल सकेंगे
- जेल सुरक्षा की ओर से नाम तय किये गये हैं
- मिलने वालों में पत्नी, बेटा बेटी और तीन अन्य लोगों के नाम
तिहाड़ जेल में केजरीवाल की गतिविधियां
- सुबह 6:30 बजे उठना होगा
- ब्रेकफास्ट में चाय और ब्रेड मिलेगा
- साढ़े 10 से 11 बजे लंच में एक दाल, एक सब्जी और पांच रोटी या चावल
- दोपहर 3 बजे तक अपने सेल के अंदर रहेंगे
- दोपहर साढ़े 3 बजे चाय और दो बिस्कुट
- 4 बजे अपने वकील से मिल सकेंगे केजरीवाल
- शाम साढ़े 5 बजे लंच जैसा डिनर मिलेगा
- शाम 7 बजे केजरीवाल वापस अपने सेल में जाएंगे