मुंबई की हैदराबाद के खिलाफ हार का ठीकरा 20 गेंदों में 24 रन (120 स्ट्राइक रेट) बनाने वाले हार्दिक पंड्या पर फूटा। इरफान पठान ने कहा- अगर पूरी टीम 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रही हो तो कप्तान 120 से नहीं खेल सकता। हार्दिक आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बतौर ऑलराउंडर व फिनिशर टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले हैं।उनका आईपीएल प्रदर्शन हाईलाइट होना तय है।
- हार्दिक कर रहे हर विकेट पर 44 रन खर्च
- पिछले तीन साल से लगातार गिर रहा प्रदर्शन का ग्राफ
- मुंबई की हैदराबाद के खिलाफ हार का ठीकरा हार्दिक पर फूटा
- हार्दिक ने बनाए 20 गेंदों में महज 24 रन
- कैसे बनेंगे ऑलराउंडर और फिनिशर
- टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले हैं हार्दिक
- आईपीएल प्रदर्शन हाईलाइट होना तय
- नंबर-4 पर स्ट्राइक रेट 127 का, सिर्फ 644 रन
- बैटर हार्दिक का रोल नंबर-4 या उससे नीचे
- आईपीएल में उनका प्रदर्शन 3 सालों में फीका
- 31 पारियों में 127 के स्ट्राइक रेट,28 के औसत से 644 रन बनाए
- वॉलिंग में भी नहीं दिखा सके कमाल
- 20 पारियों के बाद चौथा सबसे महंगा औसत,सिर्फ 12 विकेट
यही प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल उठाता है। हार्दिक का रोल नंबर-4 या उससे नीचे है। लेकिन आईपीएल में इस नंबर पर भी उनका प्रदर्शन पिछले 3 साल से फीका ही रहा। 31 पारियों में 127 के स्ट्राइक रेट और 28 के औसत से 644 रन बनाए। यह 30 + पारियों के बाद नंबर-4 या उससे नीचे 18 बैटर्स के बीच दूसरा सबसे खराब स्ट्राइक रेट है। हार्दिक से नीचे सिर्फ कुणाल (120) हैं। आईपीएल में हार्दिक का गेंदबाजी ग्राफ भी गिरा है।
फिटनेस से जूझ रहे हार्दिक
फिटनेस से जूझने वाले हार्दिक ने आईपीएल के पिछले 45 मैचों में 23 बार गेंदबाजी की है। इनमें उन्होंने 12 विकेट झटके। लेकिन प्रति विकेट उन्होंने लगभग 44 रन दिये हैं, जो कि इस दौरान 20- पारियों के बाद 46 गेंदबाजों में चौथा सबसे महंगा गेंदबाजी औसत है। उन्हें हर 31वीं गेंद पर विकेट मिला है, जो कि तीसरा सबसे महंगा स्ट्राइक रेट है। इकोनॉमी रेट 8.41 है। कुछ समय तक भारतीय टी20 टीम के कप्तान रहे हार्दिक की जगह हालिया इंटरनेशनल फॉर्म के आधार पर खतरे में भी आ सकती है। टीम में उनका रोल फिनिशर का है, लेकिन जनवरी 2023 से सबसे कम 111 का स्ट्राइक रेट भी हार्दिक का ही है।