दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार 21 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें ईडी ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित बंगले पर तलाशी ली थी। इसके बाद रात को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं केजरीवाल से पूछताछ के बाद PMLA की धारा 50 में बयान दर्ज किये गये हैं।
- ईडी की बड़ी कार्रवाई, केजरीवाल गिरफ्तार
- अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
- दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामला
- दिल्ली के सीएम को ईडी ने गिरफ्तार किया
- सर्च वांरट लेकर पहुंची थी ED की टीम
- शराब घोटाला केस में केजरीवाल गिरफ्तार
- PMLA कोर्ट में 22 मार्च को होगी अब पेशी
- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आतिशी ने किया था पोस्ट
- आप ने गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए SC का रुख किया
- आतिशी ने कहा—हमने रात में ही सुनवाई की मांग की है
- सर्वोच्च न्यायालय से तत्काल सुनवाई की मांग की थी
ED की टीम ने गुरुवार 21 मार्च की शाम को दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने केजरीवाल के खिलाफ यह कार्रवाई शराब घोटाले में चली करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद की है। इससे पहले ईडी के अधिकारी गुरुवार शाम को ही पूछताछ के लिए 10वां समन लेकर दिल्ली में सीएम आवास पहुंचीं थी। बता दें कि सीएम केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली थी। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर ही लिया। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर तलाशी शुरू की। बता दें केजरीवाल को अब तक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें लगभग 9 समन जारी किये गये थे। लेकिन ईडी के समन में वे पूछताछ के लिए शामिल नहीं हुए हैं। ईडी के अधिकारी मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने सीएम आवास पर केजरीवाल के स्टाफ को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे सर्च वारंट लेकर आए हैं।
केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले मौजूदा सीएम
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। केजरीवाल दिल्ली के सीएम थे। सीएम हैं और सीएम रहेंगे। आतिशी ने केंद्र की एनडीए सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं विचार हैं। अगर पीएम नरेंद्र मोदी किसी से डरते हैं तो वो हैं अरविंद केजरीवाल। वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के सीएम केजरीवाल को झुकाने के लिए किसी भी स्तर तक नीचे जा सकती है। लेकिन जनता केजरीवाल के साथ है।