लोकसभा चुनाव कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की आज गुरुवार 7 मार्च को बेहद अहम बैठक हो रही है। बैठक के दौरान लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के लिए नाम तय किये जा सकते हैं। पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति CEC आज गुरुवार शाम 6 बजे नई दिल्ली में बैठक करने वाली है। पार्टी संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी देते हुए कहा कांग्रेस की चुनाव समिति की यह पहली बैठक है। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को फिर से अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ाने पर चर्चा हो सकती है तो प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी राजनीति के मैदान में उतरने की संभावना है। राहुल गांधी जहां अमेठी और वायनाड से फिर से उतर सकते हैं तो वहीं प्रियंका गांधी को यूपी की रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती हैं।
प्रसाद योजना, पीएम मोदी देंगे धार्मिेक पर्यटन के लिए राशि
प्रसाद योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को करोड़ों रुपये की राशि राशि सौपेंगे। मध्य प्रदेश के दतिया में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने प्रदेश के चार शहरों को किया है। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम से वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बता दें धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश के चार शहरों का चयन किया है। जिसमें दतिया भी शामिल है। करीब 25 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि से दतिया के धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के तौर पर बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य किए जाएंगे। क
अखिलेश के विधायक के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर और ठिकानों पर ईडी की छापा मार कार्रवाई जारी है। विधायक इरफान के घर के बाहर भारत सरकार लिखी आधा दर्जन गाड़ियां घर के बाहर खड़ी हैं। विधायक के भाई रिजवान के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। बता दें ये दोनों भाई पहले से ही आगजनी, गैंगस्टर और फर्जीवाड़े के मामलों में जेल में बंद हैं। ईडी की टीम सुबह करीब छह बजे छापेमारी के लिए पहुंची थी। बता दें विधायक सोलंकी के खिलाफ जबरन वसूली के सज्ञथ जमीनों को हड़पने सहित अन्य से संबंधित करीब 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पार्टी नेताओं के इस्तीफे की झड़ी के बीच गुजरात पहुंचेगी राहुल की यात्रा
गुजरात में कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे की झड़ी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राज्य में प्रवेश करने वाली है। बता दें कांग्रेस की गुजरात कमेटी के कुठ नेताओं के इस्तीफे के बीच राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ आज राजस्थान से होकर गुजरात के दाहोद जिले में प्रवेश करेंगे। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और राज्य इकाई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर ने बीजेपी में शामिल हो गए। बुधवार को पार्टी विधायक अरविंद लदानी भी इस्तीफा दे चुके हैं। न्याय यात्रा 10 मार्च को महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाली है। उससे पहले यात्रा गुजरात के सात जिले जिनमें बड़ी संख्या में आदिवासी आबादी हैं। जिसमें दाहोद ही नहीं पंचमहल और छोटा उदयपुर के साथ भरूच, तापी और सूरत के बाद नवसारी से होकर गुजरेगी।
चुनाव से पहले यूपी की राजधानी में लगेगा रोजगार मेला
लखनऊ में दो दिवसीय रोजगार मेला लखनऊ कौशल महोत्सव होने जा रहा है। 9-10 मार्च को यूनिवर्सिटी ग्राउंड में होने वाले इस मेला का आयोजन रोजगार महोत्सव कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय एमएसडीई और एनएसडीसी के सहयोग से आयोजित होगा। बता दें पिछले साल भी इस तरह का रोजगार मेला आयोजित किया गया था। जिसमें 5000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिन्हें नौकरी भी मिली थी। इस बार भी मेले में कई बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं। जिनके द्वारा युवाओं को सिलेक्ट किया जायेगा।