महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नए परिसर ‘महाकाल लोक’ का पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को लोकार्पण किया। वे अहमदाबाद से वायु सेना के विमान से इंदौर और फिर हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। यहां हेलिपैड से पीएम मोदी सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल का पूजन कर उनके समीप बैठकर ध्यान लगाया।
बटन दबाकर किया भव्य परिसर का लोकार्पण
पीएम मोदी ने बाबा महाकाल का पूजन करने के बाद सैंकड़ों संतों की मौजूदगी में रिमोट का बटन दबाकर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया। इस दौरान मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर वॉटर प्रूफ डोम बनाया गया है, जहां हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। इस दौरान क्षिप्रा के तट पर इस प्रोग्राम दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। यहां भी हजारों की तादाद में भी भीड़ जुटी। लोकार्पण कार्यक्रम 40 देशों में लाइव दिखाया गया।
ये महाकाल लोक का पहला फेज
‘महाकाल लोक’ प्रोजेक्ट दो फेज में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। इसके जरिए 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है, जहां से श्रद्धालु गर्भगृह पहुंचेंगे।
PM @narendramodi landed in Indore, where he was welcomed by Ministers @drnarottammisra, @tulsi_silawat, former Speaker @S_MahajanLS Ji and other dignitaries. pic.twitter.com/AeSWYWTJnZ
— PMO India (@PMOIndia) October 11, 2022
अन्य मुख्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….