इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ। 17 सदस्यीय टीम से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी हुई है। उधर, जसप्रीत बुमराह सीरीज के बाकी 3 मैच भी खेलेंगे। पहले कहा जा रहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें 2 टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। आखिरी 3 टेस्ट राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे।
*कोहली ने BCCI से की ब्रेक बढ़ाने की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग शुक्रवार शाम को हुई थी। इस मीटिंग के पहले ही कोहली ने BCCI को अपनी अवेलेबिलिटी के बारे में बता दिया था। वह निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल सके, वह अब आखिरी 3 मैच भी नहीं खेलेंगे। विराट अपने करियर में पहली बार किसी होम टेस्ट सीरीज का कोई भी मुकाबला नहीं खेलेंगे। कोहली ने आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी 2024 का खेला था।
*जडेजा और राहुल की वापसी
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बैटर केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। दोनों पहले टेस्ट में इंजर्ड होने के बाद दूसरा मुकाबला नहीं खेल सके। हालांकि, BCCI ने यह भी कहा कि अगर दोनों फिट रहते हैं तभी उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा।
*श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर
श्रेयस अय्यर को पीठ की दर्द की वजह से टीम से बाहर रखा गया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी। श्रेयस शुरुआती 2 टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर सके थे। वह 4 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके।
*बुमराह पूरी सीरीज खेलेंगे, सिराज की भी वापसी
इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज है। शुरुआती 2 टेस्ट में 15 विकेट ले चुके बुमराह पूरी सीरीज खेलेंगे। वह पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। टूर्नामेंट से पहले वह 18 महीने तक इंजरी के कारण बाहर रहे थे। ऐसे में फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिए जाने की रिपोर्ट्स आ रही थीं। वहीं, दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई। सिराज के जगह मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट में मौका मिला था। पेसर्स में आकाश दीप को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया, जबकि मध्य प्रदेश के आवेश खान को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है।
*रजत पाटीदार और सरफराज़ के पास मौका
रविंद्र जडेजा और के एल राहुल के चोटिल होने के बाद रजत पाटीदार और सरफराज़ खान को स्क्वाड में शामिल किया गया था। रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका भी मिला था। अब जडेजा और राहुल की वापसी हो गई है, मगर श्रेयस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में दोनों के पास मौका है टीम में अपनी जगह बनाने का।
*कुलदीप की जगह टीम में मुश्किल
लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जडेजा की जगह दूसरा टेस्ट खेले थे। उन्होंने उस मैच में 4 विकेट लिए थे। जडेजा की टीम में वापसी के बाद अब कुलदीप का प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी जडेजा को फिट घोषित नहीं किया गया है।
*सीरीज 1-1 की बराबरी पर
5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला मुकाबला 28 रन से जीता था। जबकि विशाखापट्टनम में दूसरा मुकाबला भारत ने 106 रन से जीता। 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची और 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में होगा।