बिहार में मची सियासी उथलपुथल के बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। जिसने दिल्ली में एक बार फिर राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दिल्ली में ऑपरेशन कमल की कोशिश का आरोप लगाया है। बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीट हासिल की थी। जबकि बीजेपी को महज 8 सीट मिलीं। जबकि कांग्रेस और दूसरी बाकी पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिली थी।
- 21 विधायकों से बात हो गयी है
- क्या बीजेपी गिराने वाली है आप की सरकार !
- AAP विधायकों को 25 – 25 करोड़ रुपये का आॅफर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को मिली 70 में से 62 सीट
- बीजेपी को महज 8 सीट मिलीं थी
- कांग्रेस और दूसरी बाकी पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिली
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी आम आदमी पार्टी की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। उसके सात विधायकों से संपर्क किया है। विधायकों से कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाने वाला है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों को एकण्एक करके तोड़ेंगे। बीजेपी का कहना है कि वह आप के 21 विधायकों के संपर्क में है। इन 21 विधायकों की मदद से बीजेपी दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिरा देगी। केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी ने सात विधायकों को 25 – 25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। अगर ये विधायक आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आते हैं तो उन्हें पैसे दिए जाएंगे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी की ओर से ऐसे आरोप भाजपा पर लगाए गए हैं। बता दें इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने एक बार फिर अपने विधायकों को तोड़ने का आरोप भाजपा पर लगाते हुए सबूत होने का दावा भी किया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि उनकी पार्टी के विधायकों को 25 – 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। वे विधायकों को तोड़ने के सबूत जल्द ही सार्वजनिक करेंगे। सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि पिछले दिनों दिल्ली के 7 विधायकों से संपर्क किया गया था। कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे।
AAP के पास बातचीत की रिकाॅडिंग
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा भाजपा की तरफ़ से उनके सात विधायकों से संपर्क किया है। उनके पास ऐसे एक संपर्क की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। रिकॉर्डिंग को सही समय आने पर जारी किया जाएगा। जैसे शेर सिंह डागर केस में रिकॉर्डिंग जारी की गई थी। वीडियो भी जारी किया था। जिसे पूरे देश ने देखा था। किस तरह भाजपा उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के विधायकों को ऑफर दे रहे थे। उसी तरह इस कुछ दिनों बाद इस मामले में भी रिकॉर्डिंग को भी जारी किया जाएगा।
भाजपा ने आरोपों को किया खारिज
वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के ऑपरेशन लोटस के दावे को खारिज किया है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की ओर से कहा गया कि आम आदमी पार्टी के लोग झूठ बोल रहे हैं। जैसा कि वह पिछली बार से कर रहे हैं। एक बार भी यह नहीं बता पाए कि उन विधायकों से किस नंबर से संपर्क किया गया।