बुलंदशहर से पीएम करेंगे मिशन 2024 का आगाज, आज देंगे करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 25 जनवरी को यूपी के बुलंदशहर में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके साथ ही पीएम आज मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी बुलंदशहर जिले के साथ मेरठ मंडल के लिए हजारों करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। साथ ही कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे। बीजेपी की ओर से तय रणनीति के तहत अलीगढ़ में प्रस्तावित रैली का स्थान बदलकर बुलंदशहर किया गया है। दरअसल बुलंदशहर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। ऐसे में पीएम मोदी चुनावी रैली की शुरुआत दलित बहुल सीट से कर दलित वोटर्स साधने का प्रयास करेंगे इसके साथ ही वे पश्चिम यूपी में बीएसपी के वोट बैंक को भी अपनी ओर आकृषित करने का प्रयास करेंगे। इस रैली से आसपास की करीब 20 लोकसभा क्षेत्रों के दो लाख से अधिक लोगों को जुटाने का प्रयास किया है।
इस बार कर्तव्य पथ पर पहुंचने से पहले होगी खास चैकिंग
शुक्रवार 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह में आकर्षक परेड निकाली जाएगी। जिसे लेकर खास तैयारी की गई है। वहीं इस बार संसद बवाल कांड से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजधानी की खास किलेबंदी की गई है। इस बार तलाशी से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है। कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए इस बार लोगों को तीन लेयर की सुरक्षा से गुजरना होगा। सुरक्षा कर्मियों की नजर खासतौर पर जूतों और जैकेट पर होगी। दरअसल पिछले दिनों 13 दिसंबर 2023 को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी के दौरान दोपहर करीब 1 बजे संसद की विजिटर गैलरी यानी दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति अचानक सदन में कूद गए थे। जहां उन्होंने खासा हंगामा करते हुए दोनों ने नारेबाजी की। इसके बाद अपने जूते में छिपाकर रखा गया कलर स्प्रे निकाला। जिसे हवा में उड़ा दिया थौ। जिससे सदन में मौजूद सांसदों के बीच दहशत फैल गई थी।
ठंडी पड़ी दिल्ली, ठंड ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड, फिलहाल राहत के आसार नहीं
दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार 25 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाने की संभावना है। वहीं घने कोहरे का भी पूर्वानुमान जताया गया था, यहां कई इलाकों में घना कोहरा देखा जा रहा है। वैसे माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद मौसम परिवर्तन होने लगता है। ठंड भी कम होने लगती है लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि मौसम के नए पैरामीटर बनाने को तैयार है। जनवरी के 25 दिन बीच चुके हैं, महिना भी खत्म होने को है, इसके बाद भी दिल्ली की ठंड में कमी नहीं हुई है। दिल्ली एनसीआर में आज गुरुवार को भी कड़ाके की ठंड है। कई इलाकों में घना कोहरा भी अपने पैर पसारे हुए है। ठंड इतनी है कि इस बार पुराने सभी रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। साथ ही दिल्ली के लोग ठंड के बीच प्रदूषण से भी जूझ रहे हैं।
मध्यप्रदेश: कोहरे की चपेट में प्रदेश के 16 शहर
- भोपाल में पारा 7. 5 डिग्री पर पहुंचा
- 2 जिलों में बारिश , तो 10 में कोहरा और 5 में पाला
- बिजावर 0.7 डिग्री मैदानी शहरों में देश में सबसे ठंडा
- प्रदेश में 10 साल में दूसरी बार पारा 1 डिग्री से नीचे
- कई जगह बादल बारिश की संभावना
- ग्वालियर चंबल संभाग में भीषण कोहरा
भारत इंग्लैड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज, इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज प्रारंभ हो रही है। पहला मैच आज 25 जनवरी से हैदराबाद के स्टेडियम में है। मैच में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता है। इसके साथ ही उसने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
मैरीकाॅम ने किया बॉक्सिंग से संन्यास की खबरों को खंडन, कहा अभी संयास का कोई इरादा नहीं
करीब 6 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने मुक्केबाजी से से संन्यास की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा उनके बयान को मीडिया में तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। उनका अभी फिलहाल संन्यास का कोई इरादा नहीं है। बता दें लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मेरीकाॅम ने जारी एक बयान में कहा मीडिया के दोस्तों , मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। मैरीकाॅम ने कहा जब भी उन्हें संन्यास का ऐलान करना होगा तो वे खुद सभी को बतायेंगी।