लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां तेज हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 24 जनवरी को लखनऊ में युवा मतदाताओं से वर्चुअली संवाद करने वाले हैं। इसके दूसरे दिन 25 जनवरी को देश भर में 8 करोड़ नवमतदाताओं में चुने गए 50 लाख मतदाताओं का महासम्मेलन आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
- यूपी में बीजेपी का मिशन 80
- पीएम मोदी करेंगे नव मतदाताओं से चर्चा
- लखनऊ में मोदी करेंगे वर्चुअली बातचीत
- पीएम भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
- नए मतदाताओं को देंगे मतदाता पहचान पत्र
- अन्य सामग्री दे कर उन्हें सम्मानित करेंगे
2019 में 62 सीटों पर कमल खिलाने में कामयाब हो गई थी BJP
2019 के चुनाव में भाजपा ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें से वह 62 सीटों पर कमल खिलाने में कामयाब हो गई थी। वहीं बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल एस को दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी। 2019 में सपा और बसपा गठबंधन कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाया। जहां बसपा के खाते में जहां 10 सीटें आई थीं तो वहीं सपा को भी महज पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी। अब यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को पूरा करने की करने के लिए भाजपा की नजर अब युवा मतदाताओं पर है। जिन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करीब 8 लाख नए मतदाता शामिल होंगे। इसके जरिए यूपी में भाजपा बड़े चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पीएम मोदी हर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदाता बने 2000 नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र और अन्य सामग्री दे कर उन्हें सम्मानित करेंगे। यूपी में होने जा रहे नव मतदाता सम्मेलन की पूरी जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा को सौंपी गई है।
सभी 6 क्षेत्रों के प्रभारी बनाए गए
उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिवेदी ने बताया कि प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों के प्रभारी पहले ही बना दिए गए हैं। पश्चिम क्षेत्र का प्रभार हर्षवर्धन सिंह को सौंपा है तो अवध क्षेत्र का प्रभार देवेंद्र पटेल को दिया गया है। ब्रज की जिमेदारी का प्रभार अरुण यादव के पास है तो कानपुर की जिम्मेदारी रोहित मिश्रा को सौंपी गई है। इसी तरह काशी के नवमतदाताओं को जोड़ने का जिम्मा रंजीत राय को सौंपा गया है। गोरखपुर का प्रभार अनुभव द्विवेदी के कंधों पर डाला गया है। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में नव और युवा मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है। अलग अलग क्षेत्र के प्रभारी यहां कोचिंग सेंटर्स के साथ स्कूल और कॉलेज में 18 साल पूरा करने वाले छात्रों को जोड़ रहे हैं। एक युवा जो मतदाता नहीं बने हैं उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया जा रहा है।