नागालैंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (तस्वीरों में देखें)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार शाम नागालैंड पहुंची। राहुल गांधी अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ मणिपुर की सीमा से लगे कोहिमा जिले के खुजामा गांव पहुंचे.
राहुल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य निश्चित और अटल है! मणिपुर से होते हुए यात्रा अब नागालैंड में प्रवेश कर चुकी है यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। आशा का दीपक जलाना होगा।
इस यात्रा को रविवार को मणिपुर के थौबल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरी झंडी दिखाई। खुजामा में लोगों ने राहुल गांधी और उनकी टीम का स्वागत किया. राहुल गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
कांग्रेस की नागालैंड इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष ख्रेदी थेनुओ ने कहा कि अपने प्रवास के दौरान, राहुल गांधी नागा होहो, नागरिक निकायों और चर्च निकायों सहित नागा आदिवासी संगठनों के साथ उनके मुद्दों और समस्याओं पर बंद कमरे में बैठकें करेंगे।
थेनुओ ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा 18 जनवरी को असम में प्रवेश करेगी और उससे पहले यह नागालैंड के पांच जिलों, कोहिमा, त्सेमिन्यु, वोखा, जुन्हेबोटो और मोकोकचुंग से होकर गुजरेगी।
प्रकाश कुमार पांडेय