लोकसभा चुनाव 2024— PM मोदी आज बिहार से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 13 जनवरी को बिहार के दौरे पर रहेंगे। पीएम बिहार से 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज कर सकते हैं। भाजपा सूत्रों की माने तो PM मोदी आज चंपारण के बेतिया में रैली करने वाले हैं। जहां वे रमन मैदान में जनसभा करेंगे। यहां पीएम झारखंड के धनबाद भी जा सकते हैं।
बिहार: CM नीतीश कुमार आज देंगे BPSC के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित दूसरे चरण के 94 हजार और पहले चरण की पूरक परीक्षा में अनुशंसित करीब तीन हजार विद्यालय अध्यापकों को नियुक्त पत्र देंगे। राजधानी पटना में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का मुख्य आयोजन होगा। यहां गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 16 जिलों के करीब 26 हजार 925 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे।
दिल्ली शराब घोटाला, दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ईडी का चौथा समन
दिल्ली शराब घोटाला मामला लगातार सुर्खियों में इना है। इस मामले को लेकर एक बार फिर ईडी ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। ED की ओर से सीएम केजरीवाल को शराब नीति मामले में भेजा गया यह चौथा समन है। इससे पहले 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को ईडी तीन समन जारी कर चुकी है। लेकिन सीएम केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस चौथे समन के बाद ईडी के सामने पेश होने से बचने की कौन सी जुगत भिड़ाएंगे। जबकि पिछले समन के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि केजरीवाल जांच में ईडी को सहयोग करना चाहते हैं लेकिन ईडी का यह समन राजनीति से प्रेरित है। हालांकि ईडी के चौथे समन को लेकर अब तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग आज
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपीनीत एनडीए की सरकार को केन्द्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस बनाया है। इस गठबंधन की आज शनिवार 13 जनवरी को डिजिटल बैठक होने वाली है। जिस पर सभी दलों की नजर बनी हुई है। दरअसल गठबंधन को मजबूत करने के साथ सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने, गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने जैसे मुद्दे को लेकर आज चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जाने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी चर्चा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
इंडिया गठबंधन से अलग हो सकती हैं ममता बनर्जी! नहीं होंगी बैठक में शामिल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी इन दिनों कांग्रेस और इंडिया गठबंधन से नाराज चल रही हैं। सूत्रों की माने तो आज 13 जनवारी को होने वाली वर्चुअल बैठक में टीएमसी प्रमुख ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। टीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ममता बनर्जी को शनिवार 13 जनवरी को होने वाली इस बैठक की जानकारी कुछ ही समय पहले दी गई। जबकि उनका एक कार्यक्रम पहले से तय था, ऐसे में वे इस बैठक में शामिल होने में समर्थ नहीं हैं। बता दें कि ‘इंडिया’ में 28 विपक्षी दल शामिल हैं। जिनमें से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को छोड़कर ज्यादातर आज शनिवार की बैठक में नजर आ सकते हैं।
मध्यप्रदेश: आज शहडोल दौरे पर सीएम डॉ.मोहन यादव
- करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का करेंगे लोकार्पण
- स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम
- संभाग स्तरीय अधिकारियों की लेंगे बैठक
- कानून व्यवस्था एवं निर्माण कार्या की करेंगे समीक्षा
मध्यप्रदश: राज्यपाल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का पन्ना दौरा
- विकसित भारत संकल्प यात्रा में होगें शामिल
- 4 बजे जनावर में करेगें ग्राम भ्रमण और परिचर्चा
- सुदर्शन सेवा प्रकल्प में छात्रावास का भ्रमण करेंगे
मध्यप्रदेश: कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज
- फरवरी तक करेगी लोस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
- लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक
- 18 से 24 जनवरी के बीच प्रभारी करें लोकसभा क्षेत्रों का दौरा
- 30 जनवरी तक AICC को दौरे की भेंजे रिपोर्ट
- कांग्रेस लोकसभा चुनाव में नए चेहरे पर लगाएगी दांव
मध्यप्रदेश: न्यायिक अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन आज
- 2 दिन तक चलेगा वार्षिक सम्मेलन
- 1500 न्यायाधीश सम्मेलन में होंगे शामिल
- SC के 6 जज, HC के सभी 40 जज रहेंगे मौजूद
- 5 साल बाद हो रहा है वार्षिक सम्मेलन
- न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं
- समाधान, नवाचारों पर विचार-विमर्श
मध्यप्रदेश: मौसम में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
- 9 शहर पचमढ़ी से भी ठंडे रहे
- ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में शीतलहर
- नौगांव में पारा 5 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकार्ड
- धूप निकलने के कारण दिन का तापमान बढ़ेगा
- उत्तरी सर्द हवाओं के असर से लुढ़क रहा रात का पारा