छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री के नाम के एलान के दूसरे दिन मध्यप्रदेश में भी बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुखिया के नाम का एलान कर दिया गया। यहां डॉ.मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नए सीएम के रूप में चुना गया है।
निवर्तमान शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे डॉ.मोहन यादव का नाम चौकाने वाला है। ओबीसी वर्ग से आने वाले और तीन बार के विधायक डॉ.मोहन यादव के नाम को आरएसएस की भी पसंद माना जाता है।
- एमपी में नए सीएम बने डॉ.मोहन यादव
- डॉ. मोहन यादव 13 दिसंबर को लेकर शपथ
- वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने किया ट्वीट
- लिखा—डॉ.मोहन यादव का ये रंग देखिए
- खाटी आरएसएस के कार्यकर्ता हैं डॉ.मोहन यादव
- उज्जैन से शुरु की थी सियासी यात्रा
- कई जिम्मेदारियां निभाते हुए यहां तक पहुंचे मोहन यादव
इस पूरे सियासी घटनाक्रम पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर अपनी राय व्यक्त की है। वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने लिखा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का ये रंग भी देखिए। खास बात यह है कि डॉ.मोहन यादव खाटी आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। जमीनी स्तर से उन्होंने काम शुरू किया था। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन शहर से शुरुआत की, उसके बाद जिला, उसके बाद संभाग और इसके बाद राज्य और ऐसे कई ज़िम्मेदारियों निभाते हुए डॉ.मोहन यादव आज इस पद पर पहुंचे हैं।
एक बार फिर साफ़ हो गया कि पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की इस टीम ने देश ही नहीं अपने पार्टी के लोगों को भी चौकाया है। बता दें डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कहा मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को धन्यवाद देते है। यह केवल बीजेपी ही है जो उनके जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।