श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों शार्प शूटर्स समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने चंडीगढ़ से पकड़ा है। इनमें तीसरा शख्स वो व्यक्ति है जिसने दोनों शूटर्स को भागने में मदद की थी। बता दें पिछले पांच दिन से दोनों शूटर्स पुलिस को चकमा दे रहे थे। ये इस दौरान चार राज्यों में घूमे। आखिरकार एक तस्वीर वायरल हुई और उन्हें पकड़ लिया गया।
- दो मुख्य आरोपी के साथ मददगार भी पकड़ाया
- पुलिस की पकड़ में नितिन फौजी और रोहित राठौड़
- चंडीगढ़ की सेक्टर-24 स्थित होटल में कर रहे थे आराम
- होटल में फर्जी आईडी के सहारे ठहरे थे आरोपी
- पुलिस ने होटल के रिसेप्शनिस्ट को भी पकड़ा
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल दो मुख्य आरोपियों नितिन फौजी और रोहित राठौड़ अब पुलिस की पकड़ में आ गए हैं। शनिवार रात पुलिस की एक टीम ने चंडीगढ़ की होटल में आरोप से सो रहे नितिन और रोहित को धर दबोचा। इनकी गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-24 स्थित एक होटल में दबिश दी थी। टीम ने यहां होटल का रजिस्टर जांचा और तीन लोगों को लेकर पूछताछ की। इस बीच खुलासा हुआ कि ये तीनों ही आरोपी होटल में फर्जी आईडी के सहारे ठहरे थे। इसके बाद पुलिस की टीम ने होटल के रिसेप्शनिस्ट को भी गिरफ्तार कर लिया।
बता दें हरियाणा स्थित धारूहेड़ा रेलवे स्टेशन पर ये लोग थे तो सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गईं थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद प्लान के अनुसार दोनों आरोपी डीडवाना भाग गए। वहां से फिर वे धारूहेड़ा पहुंचे थे। पहला सबूत पुलिस को धारूहेड़ा से ही मिली। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने दिल्ली स्पेशल सेल की मदद लेकर और दोनों के संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए मोनू मानेसर के साथ ही भोंडसी जेल में बंद कुछ खूंखार कैदियों से पूछताछ की थी। इस बीच आरोपी सड़क मार्ग से राजधानी जयपुर से होते हुए डीडवाना-सुजानगढ़-धारूहेड़ा पहुंच गये। फिर वे उसके आगे बस के जरिए मनाली पहुंचे। वहां से वापस चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-22 आए, लेकिन पकड़े गए। पुलिस की टीम ने उनके साथ एक और युवक उधम सिंह भी गिरफ्तार किया है। गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों की भागने में मदद की थी। दोनों आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उपयोग किये गये हथियारों को छुपा दिया था।जिससे भागते समय ट्रेन या बस में जांच हो तो पकड़े न जा सकें। पूछताछ के बाद प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि आरोपी शनिवार शाम होटल में ठहरने के लिए पहुंचे थे। सेक्टर 24 में बनी यह होटल शराब ठेके से लगी हुई है। जिसकी तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 105 में आरोपी ठहरे थे। रविवार सुबह सेक्टर-17 थाना प्रभारी राजीव कुमार के साथ सेक्टर-11 थाना प्रभारी मलकीत सिंह ने सेक्टर-24 पुलिस चौकी प्रभारी और करीब दर्जनभर पुलिसकर्मियों की मदद से होटल में दबिश दी। होटल में दस्तावेजों की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया।