केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह की भविष्यवाणी सच साबित हुई
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। वो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरूआत से ही कहते आ रहे थे कि मध्यप्रदेश 2003 दोहराने वाला है और नतीजे भी यही दर्शा रहे हैं। दो दशक के बीजेपी के राज के बाद भी एंटी इनकंबेंसी न होना बताता है कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रणनीति का काट नहीं है।जब कई केंद्रीय मंत्रियों को मध्यप्रदेश में उतारा गया तो सवाल उठा कि आखिर बीजेपी इतनी दवाब में क्यों है और यही नहीं शिवराज सिंह चौहान को आगे करने के बजाय केंद्रीय मंत्रियों को आगे किया गया ताकि एंटी इनकंबेंसी दूर की जा सके और ये रणनीति कामयाब भी हुई। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी जब विधानसभा चुनाव में उतरे तो सभी को आश्चर्य हुआ लेकिन ये मोदी और शाह की सोची समझी रणनीति थी और अब इस बात की संभावना बन रही है कि मध्य प्रदेश मे अब बीजेपी सीएम का चेहरा बदलेगी। यदि ऐसा होता है तो ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव देखते हुए बीजेपी के लिए प्रहलाद सिंह पटेल सबसे मुफीद चेहरे होंगे। इसके पीछे उनकी सांगठनिक और प्रशासनिक क्षमता मानी जा रही है। इसके अलावा आरएसएस भी चाहती है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में ऐसा नेतृत्व दिया जाए जो न केवल लोकप्रिय हो बल्कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिला सके और आरएसएस को भी ये संभावना प्रहलाद सिंह पटेल में नजर आती है।