दुबई में COP28 समिट: हिस्सा लेकर स्वदेश लौटे पीएम मोदी
दुबई में विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन सीओपी28 की उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। यह आयोजन 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। इस वैश्विक आयोजन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। पीएम मोदी दुबई में आयोजित इस वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट COP28 में हिस्सा लेने के बाद भारत लौट आए हैं। वे शनिवार तड़के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। इससे पहले समिट में उन्होंने कार्बन उत्सर्जन घटाने और भारत की मेजबानी में आयोजन का प्रस्ताव भी रखा। बता दें दुबई में आयोजित सीओपी28 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में की जा रही है।
लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती, लगे 3.4 रिक्टर स्केल की तीव्रता के झटके
देश के सीमावर्ती लद्दाख में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता करीब 3.4 मैग्नीट्यूट दर्ज की गई है। भूकंप के झटके शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे महसूस किए गए। बता दें भूकंप का केंद्र करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक
केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज शनिवार 2 दिसंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के नेताओं की आज बैठक बुलाई है। बता दें संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
- केन्द्र सरकार ने आज शनिवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक
- संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बुलाई बैठक
- शनिवार सुबह 11 बजे होगी सर्वदलीय बैठक
- 4 से 22 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र
सीएम योगी करेंगे अयोध्या के श्री राम एयरपोर्ट का निरीक्षण
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 2 दिसंबर को अयोध्या में बने श्री राम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। बता दें योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बताया था कि वे अयोध्या में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना का केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और प्रयागराज महाकुंभ का भी उल्लेख किया। वहीं सीएम ने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर कहा कुंभ से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा।
मनोज राय हत्याकांड की सुनवाई आज
उत्तर प्रदेश के दबंग और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उनके दूसरे सहयोगियों पर एमपी एमएलए कोर्ट में 23 साल पुराने मनोज राय हत्याकांड को लेकर शनिवार सुनवाई होने वाली है। बता दें 15 जुलाई 2001 में उसरी चट्टी पर तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला किया गया था। इस दौरान बिहार के बक्सर जनपद के संगराव में रहने वाले मनोज राय की भी हत्या हुई थी।