प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौर पर दुबई पहुंचे हैं। जहां प्रवासी भारतीयों ने भारत के पीएम मोदी की भव्य अगवानी की। इस दौरान लोग मोदी मोदी के नारे भी लगाते देखे गए। बता दें वहीं संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी बीती देर रात दुबई पहुंच गये हैं। वहां हवाईअड्डे पर यूएई के डिप्टी पीएम शेख सैफ शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें पीएम नरेन्द्र मोदी दुबई में कॉप-28 विश्व जलवायु समिट में भाग लेने गए हैं।
नेपाली पीएम को लेकर समय से फ्लाइट का टेकआफ,यात्री परेशान
नेपाली प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड को आज 1 दिसंबर शुक्रवार को यूएई के लिए रवाना हुए। वे यूएई में कॉप 28 जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, लेकिन प्रचंड को दुबई ले जा रहा विमान ने तय समय से पहले ही उड़ान भर ली। समय से पहले ही फ्लाइट के टेकआफ होने के चलते करीब 31 यात्री एयरपोर्ट पर ही फंस गए। इस दौरान यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
केजरीवाल आज करेंगे रैट माइनर्स से मुलाकात
उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में दिल्ली के रैट माइनर्स का अहम योगदान रहा था। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज रैट माइनर्स से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ायेंगे। बता दें उत्तराखंड की धामी सरकार ने 41 मजदूरों की जान बचाने वाले इन रैट माइनर्स को इनाम देने का एलान किया है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि जिन लोगों ने सुरंग खुदाई में काम किया है। उन सभी को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज शुक्रवर को संपन्न हो जाएगा। सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन है। आज शुक्रवार को जहां अनुपूरक बजट पर विरोधी दल के नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सदन के नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल करेंगे। वहीं सीएम योगी सदन में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।
6 माह के लिए बंद हुआ उत्तरकाशी का गंगोत्री नेशनल पार्क
उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री नेशनल पार्क को आगामी 6 माह के लिए बंद कर दिया गया है। आज पार्क के गेट देश विदेश के पर्यटक और ट्रेकरों के लिए बंद कर दिए गए हैं। पर्यटक और ट्रेकर अब अगले 6 महीने बाद ही गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार कर सकेंगे। बता दें गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 1 अप्रैल 2024 तक के लिए बंद किये गये हैं। इस बार करीब 30 हजार से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने पार्क क्षेत्र में सैर की। इससे पार्क प्रशासन को करीब 61 लाख से अधिक की आमदानी हुई है।
चुनाव आयोग कभी भी करा सकता है जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव-एलजी सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि निर्वाचन आयोग जब भी राज्य में विधानसभा चुनाव कराना चाहे करा सकता है। आयोग के निर्देश का प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश में पालन कराने के लिए तैयार है। वहीं विधानसभा चुनाव से जुड़ी गलत सूचना फैलाने को लेकर उन्होंने कुछ खास राजनीतिक दलों पर निशाना साधा और कहा वे राज्य में सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव कराने के बाद ही जम्मू कश्मीर छोड़ेंगे।
समान नागरिक संहिता से जुड़ी याचिकाओं पर आज होगी दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी की मांग करने वाली सभी याचिकाओं पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय पहले ही यह तय कर चुका है कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकता। वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर लिंग तटस्थ और धर्म तटस्थ याचिका को सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने खारिज कर दिया है।