राजस्थान चुनाव 2023- इस सीट पर संघ और बीजेपी आमने सामने कौन जितेगा बाजी
राजस्थान विधानसभा चुनावों में सबकी नजर भीलवाड़ा सीट पर जा टिकी है। इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है भीलवाड़ा सीट पर खड़े एक बागी प्रत्याशी । ये प्रत्याशी बीजेपी के बागी हैं और सबसे ब़ड़ी बात ये है कि ये संघ से जुड़े हैं। संघ से जुड़े होने के बाद इन्होंने बीजेपी से बगावत की इसी के चलते सीट को लेकर तमाम तरह की अटकलें से बाजार गर्म है और साथ ही बागी प्रत्याशी हैं अशोक कोठारी बीजेपी पर भारी पड़ेंगे या बगावत का फायदा कांग्रेस उठा ले जाएगी।
कौन हैं अशोक कोठारी
अशोक कोठारी संघ के स्वंय सेवक रह चुके हैं। भीलवाड़ा शहर उनको गौभक्त के रूप में उनको जानते हैं। सूत्र बताते हैं कि शहर के चुनावी माहौल का वो हाल है कि- भीलवाड़ा में बागी उम्मीदवार कोठारी के लोग दीवाने है। अशोक कोठारी को न केवल जनता का बल्कि संघ का भी साथ है यही वजह है कि लोग इस बात की कोठारी की जीत पक्की मानी जा रही है।
बीजेपी ने किसे उतारा है मैदान में
बीजेपी ने इस सीट पर विठठ्ल शंकर अवस्थी को मैदान में उतारा है। अवस्थी पुराने स्वयं सेवक हैं । अवस्थी तीन बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी स्थानीय सांसद से बेहतर तालमेल के कारण वो आलाकमान की पसंद बन गए।
भीलवाड़ा है बीजेपी की सीट
कहा जाता है कि राजस्थान में बीजेपी केवल 199 सीटों पर चुनाव लड़ती है क्योंकि भीलवाड़ा सीट सालों से बीजेपी के खाते मे जाती रही है । दरअसल इस सीट पर जातिगत समीकरण कुछ ऐसे हैं कि यहां ब्राहम्ण, माहेश्वरी और बनियों की संख्या कुछ ज्यादा है यही कारण है कि इसे बीजेपी की सुरक्षित सीट माना जाता है। बीजेपी इस सीट पर 1998 से लगातार जीत दर्ज कराती आ रही है। इसलिए अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस सीट पर अशोक कोठारी संघ को जीत दिलाऐंगे या फिर बीजेपी की जीत होगी ।