कतर की अदालत ने भारत की अर्जी की मंजूर,मिल सकती है नेवी के 8 पूर्व अफसरों को राहत
कतर में पिछले साल गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को वहां की स्थानीय अदालत ने 27 अक्टूबर को मौत की सजा सुनाई थी, इससे हर कोई हैरान रह गया। अब इस मामले में बड़ा मोड आया है। बताया जाता है कि कतर की स्थानीय अदालत ने मौत की सजा पाने वाले सभी पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों की अपील स्वीकार कर ली है। जल्द ही इस मामले में सुनवाई की जाएगी। बता दें यह अपील भारत सरकार की ओर से दायर की गई थी। दरअसल कतर की अदालत ने गुरुवार 23 नवंबर 2023 को अपील दस्तावेज स्वीकार कर लिये हैं। इस अपील का वां की अदालत अध्ययन कर रही है। अगली सुनवाई जल्द होने की उम्मीद है। इस मामले को लेकर भारत में विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान बताया गया है कि भारत ने कतर की अदालत के फैसले के खिलाफ पहले ही अपील दायर कर दी है।
इजराइल-हमास युद्ध के बीच सीजफायर, छोड़े जाएंगे दोनों ओर से बंदी
इजराइल-हमास युद्ध के करीब 49 दिन बाद अब राहत की खबर आई है। आज से 4 दिन के लिए दोनों में युद्धविराम शुरू हो रहा है। इस मामले में कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इजराइल और हमास दोनों सीजफायर के लिए माने थे। इस सीजफायर के तहत हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ा जाएगा। इसके बदले इजराइल भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। बता दें हमास आतंकी 7 अक्टूबर को करीब 240 इजरायली लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ गाजा ले गए थे। सीजफायर की शुरुआत सुबह 7 बजे यानी भारतीय समयानुसार साढ़े 10 बजे होगी और शाम करीब 4 बजे भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे हमास बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ना शुरू करेगा।
ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी की कोर्ट में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर में तहखाना जिलाधिकारी को सौंपने को लेकर यूपी के वाराणसी की अदालत में आज गुरुवार को सुनवाई होगी। ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने का अधिकार डीएम को सौंपने समेत दूसरी मांगों को लेकर शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से याचिका दाखिल की गई है। इसके स्थानांतरण प्रार्थना पत्र पर जिला जज की अदालत में सुनवाई पहले हो चुकी है।
उत्तरकाशी सुरंग, रेस्क्यू थमने से थमी सभी की सांसें
उत्तराखंड के उत्तरकाशी की टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाले जाने के लिए हर तरह का जतन किया जा रहा है। पूरा देश मजदूरों के बाहर आने का इंतजार कर रहा है। हालांकि लगातार रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। जिससे सभी की सांसें अटकी हुई हैं। कभी सरिया बाधा बना तो कभी पत्थरों ने मजदूरों तक नहीं पहुंचने दिया। अब एक बार फिर शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे ड्रिलिंग शुरू की जाएगी। ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार की रिपोर्ट से पता चला है कि टनल में अगले 5 मीटर में कोई रुकावट नहीं है। रेस्क्यू टीम 47 मीटर तक पाइप पहुंच चुकी है। अब भी 16.2 मीटर खुदाई बची हुई है। लेकिन ड्रिलिंग के दौरान बाधा आ गई।
शराब नीति घोटाले में आज खत्म होगी AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब घोटाला केस में फंसे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की न्यायिक हिरासत आज गुरुवार 24 नवंबर को खत्म हो रही है। संजय सिंह को पिछली बार 10 नवंबर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उनकी हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी थी। जो आज खत्म हो रही है। बता दें दिल्ली शराब घोटाला केस में संजय सिंह पिछले 52 दिन से हिरासत में ही हैं। ED की ओर से संजय सिंह को 4 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था।
पनौती पर चढ़ा चुनाव आयोग का पारा,राहुल को नोटिस
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के पनौती और जेबकतरा वाली टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन माना है। राहुल ने एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर पनौती, जेबकतरा जैसी टिप्पणी की थी। इस मामले में चुनाव आयोग ने अब राहुल गांधी को नोटिस थमाया दिया है। चुनाव आयोग ने इस तरह की टिप्पणी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए मामले पर 25 नवंबर तक जवाब पेश करने का समय राहुल गांधी को दिया है।
हैदराबाद में आज राहुल गांधी और डीके शिवकुमार रोड शो करेंगे
मप्र और छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है। राजस्थान में प्रचार थम गया है वहां 25 नवंबर को वोटिंग होगी। अब बचे तेलंगाना में प्रचार जोरों पर है। चुनावी राज्य तेलंगाना में आज शुक्रवार 24 नवंबर को भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जहां तेलंगाना के निजामाबाद, हैदराबाद और रंगारेड्डी में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे तो वहीं कांग्रेत नेता राहुल गांधी और कर्नाटक केउप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी और डीके शिवकुमार वहां हैदराबाद में रोड शो करने वाले हैं।