टनल में 11 दिन से फंसे मजदूर,पाइप से भेजा मटर पनीर और मक्खन के साथ चपाती
देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे को 11 दिन बीत जाने के बाद भी टनल में फंसे 41 श्रमिक बाहर नहीं निकल सके हैं। श्रमिकों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उन्हें खाने-पीने के लिए बेहतर से बहतर चीजें भेजने की कोशिशें की जा रही हैं। इस इंतजाम को पुख्ता करने के लिए ही 2 दिन पहले प्रशासन ने 6 इंच का पाइप मलबे के दूसरी ओर सफलतापूर्वक पहुंचाया था। जिसके जरिए मजदूरों को खाने-पीने की सभी चीजें भेजी जा रही हैं। बीती रात को मजदूरों को खाने का सामान पाइप के जरिए पहुंचाया। जिसमें शाकाहारी पुलाव, मटर-पनीर और मक्खन के साथ चपाती भेजी गईं थीं।
पीएम करेंगे जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में वर्चुअली शिरकत
पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार 22 नवंबर की शाम जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दें अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी-20 सदस्यों के नेताओं के साथ-साथ 9 अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को न्योता दिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है पिछले दिनों 10 सितंबर को नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र पर प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का ऐलान किया था।
देवउठनी एकादशी पर मथुरा जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी इसके अगले दिन गुरुवार 23 नवंबर को यूपी के मथुरा में संत मीराबाई की 525वीं जयंती कार्यक्रम ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में हिस्सा लेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शाम साढ़े 4 बजे मथुरा आयेंगे। संत मीराबाई जन्मोत्सव कार्यक्रम के साथ ही वे संत मीरा बाई के सम्मान में स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करने वाले हैं। इसके अलावा पीएम इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।ह कार्यक्रम संत मीराबाई की स्मृति में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का प्रतीक भी है। बता दें संत मीराबाई भगवान कृष्ण के लिए अपनी भक्ति के लिए विख्यात हैं। कई भजनों और छंदों की रचना उन्होंने की, जो आज भी लोकप्रिय और प्रासंगिक हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे जनसभाएं
यूपी के सीएम और बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध योगी आदित्यनाथ आज बुधवार 22 नवंबर को नोखा जाएंगे। जहां वे दोपहर एक बजे बाबा छोटूनाथ स्कूल मैदान में बीजेपी प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद किए हैं। वहीं एनएसजी कमांडो की टीम भी नोखा पहुंच चुकी है।जिसने सभा स्थल और हेलीपेड स्थल का जायजा लिया।
सीएम शिवराज सिंह का राजस्थान दौरा
- राजस्थान में चुनाव हुंकार भरेंगे सीएम शिवराज
- आज और कल जनसभा को करेंगे संबोधित
- सीएम शिवराज आधा दर्जन जनसभा को करेंगे संबोधित
- बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे
- राज्य में 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का तेलंगाना दौरा
- आज से 28 नवंबर तक करेंगे चुनावी सभाएं
- 22 बीजेपी नेताओं की टीम करेंगी चुनावी प्रचार
मतगणना को लेकर बीजेपी की तैयारियां
- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक
- बैठक में सीएम शिवराज, वीडी शर्मा हुए शामिल
- केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हितानंद शर्मा भी रहे मौजूद
- मतदान के बाद मतगणना की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
- काउंटिंग और अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा
HC के आदेश के बाद MP पुलिस अलर्ट
- राज्य स्तरीय अभियान आज से शुरू होगा
- हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना होगा अनिवार्य
- 50 दिन तक लगातार चेकिंग अभियान चलेगा
- ट्रैफिक नियमों का पालन करने दी जाएगी हिदायत
- नियम का पालन न करने वालों पर लगेगा जुर्माना