देशभर में दीपावली पर्व का उल्लास,त्योहार को लेकर बाजार हुए गुलजार
देश भर में आज दीपावली का उल्लास नजर आ रहा है। माता लक्ष्मी की पूजा के लिए इस बार 6 शुभ मुहूर्त हैं। यह मुहूर्त दोपहर 1.15 से रात 2.32 तक रहेंगे। इन मुहूर्त में हर वर्ग के लोग यानी घर, दुकान, ऑफिस और कारखाने में अपने अपने हिसाब से खास मुहूर्त पर पूजा कर सकते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार इस तरह के शुभ योग भी बन रहे हैं कि यह लक्ष्मी पूजन ही नहीं नए कामों की शुरुआत के लिए भी शुभ रहेंगे। दीपावली पर 8 शुभ योग बने हैं। जिनमें 5 राजयोग और दूसरे 3 शुभ योग हैं। ज्योतिषिणना के अनुसार ऐसा संयोग पिछले 700 वर्ष में नहीं बना था। कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान श्री राम वनवास पूरा कर अयोध्या नगरी वापस लौटे थे। ऐसे में दिवाली के इस शुभ दिन कुछ उपाय की मदद से आप पूरे साल भर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हासिल कर सकते हैं। आज के दिन ये आपको सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान मिल सकता है।
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने मनाई दिवाली,जवानों ने छोटे पटाखे भी फोड़े
दीपावली पर जम्मू-कश्मीर में स्थित राजौरी जिले के नौशेरा में भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों में भी उल्लास नजर आया। यहां जवानों ने शनिवार रात को जमकर दिवाली मनाई। अपने घर और परिवार से दूर इन जवानों ने सीमा पर मोमबत्तियां और दीपक जलाकर दिवाली के त्योहार की खुशियां मनाई। जवानों ने इस दौरान कुछ छोटे पटाखे भी फोड़े।
पीएम मोदी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं,’देश के अपने सभी परिवारजनों को शुभकामनाएं’
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ये खास त्योहार आप सभी के जीवन में खुशियां लाए, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए।
पीएम ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई
वहीं दिवाली के शुभ दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सभी देशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा है कि असत्य पर सत्य और अत्याचार पर सदाचार के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय के इस महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा से यह पावन त्योहार आपके जीवन को सुख बनाए। समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे।
सलमान कटरीना की टाइगर 3 सिनेमा के पर्दे पर रिलीज
दिवाली के खास मौके पर आज सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की बहु प्रतिक्षित फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो गई है। वैसे फिल्म ओवरसीज में एक दिन पहले रिलीज कर दी गई थी। देश में इसके शो सुबह 6 और 7 बजे से ही शुरू कर दिए गए थे। जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी टाइगर 3 को लेकर रिव्यूज आना शुरू हो गए है। हालांकि रिव्यू में से अधिकतर ओवरसीज के हैं।
दीवाली पर भी नहीं रुकेगा CM शिवराज का प्रचार
- एमपी के सीएम शिवराज सिंह का चुनावी दौरा जारी
- रविवार को 4 विधानसभा क्षेत्रों में सभा को करेंगे संबोधित
- खुरई के मालथौन, भोपाल के बैरसिया में करेंगे सभा
- धार के कुक्षी, सारंगपुर के उधमखेड़ी में करेंगे प्रचार
- बीजेपी के संकल्प पत्र को बताते नजर आएंगे सीएम शिवराज
दीपावली पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का सागर दौरा
- कमलनाथ रहली विधानसभा में सभा को करेंगे संबोधित
- प्रत्याशी ज्योति पटेल के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
- जिला पंचायत सदस्य रही ज्योति के लिए मांगेंगे वोट
- वचन पत्रों के वादों को बताते नजर आएंगे कमलनाथ