आईईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को परास्त कर दिया है। विश्वकप के 29वें मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ मैच खलते हुए पहले बल्लेबाजी की। हालांकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर महज 229 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 129 रन ही बना सकी।
सेमीफाइनल की रेस से बाहर इंग्लैंड
- टीम इंडिया ने लगाया जीत का ‘छक्का’
- इंग्लैंड की टीम को दी 100 रन से शिकस्त
- प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर टीम इंडिया
- क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड को किया परास्त
- विश्व कप में हांफता नजर आया इंग्लैंड
- शमी-बुमराह की जोड़ी के आगे ढेर हुए अंग्रेज
- भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में की एंट्री
- टीम इंडिया का आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 जीत का सिलसिला जारी
- धमाकेदार अंदाज में विजय रथ जारी
- रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता छठा मैच
- लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लगा जीत का छक्का
- अहम मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रन से करारी शिकस्त
बता दें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच खेला गया। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को को 100 रन के बड़े अंतर से हराकर जीत का छक्का लगाया है। भारत इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में अब पहले नंबर पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने 50 ओवर खेलते हुए 229 रन का कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया था। लेकिन उसके गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। 230 रन बनाने मैदान में उतरी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड महज 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर आलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 27 रन लियम लिविंगस्टन के बेट से बने। वहीं मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया। एक के बाद एक वे पवेलियन भेजते रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह की झोली में तीन और कुलदीप की झोली में दो विकेट आए। जबकि एक विकेट जडेजा के नाम रहा।
बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोने के बाद 229 रन ही बनाए थी। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के सबसे अधिक 87 रन भी शामिल हैं। रोहित ने शानदार पारी खेली। हालांकि रोहित के अलावा टीम इंडिया का कोई दूसरा
बल्लेबाज पिच पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए डेविड विली ने तीन विकेट लिये हैं। भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम को लेकर बात की जाए तो इस मैच के लिए भारत ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी 6 मैच जीते और वो वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में अब पहले नंबर पर आ गई है।
डिफेंडिंग चैंपियन का मैदान में दोयम दर्जे का प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की टीम दोयम दर्जे की टीम की तरह खेलती नजर आई। भारत की मेजबानी में आयोजित इस विश्वकप में इंग्लैंड की टीम अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर हर मैच में संघर्ष करती नजर आई। पहला मैच उसने न्यूजीलैंड के साथ खेला था। इस शुरुआती मैच में ही उसे बड़े अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा। अभी टीम किसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर हार से उबरने की कोशिश कर रही ही रही थी कि वह इसके बाद ट्रैक से ऐसे उतरी है कि फिर जीत के लिए तरस गई। वह राह वह नहीं लौटी। अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीम से उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब सवाल उठता है कि इस विश्व कप 2023 से पहले इंग्लैंड की टीम को लेकर जिस तरह की दहशत थी वह खत्म हो चुकी है।