रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर सभी वर्ग के मतदाताओं की संख्या लगभग समान है। इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद बीते 3 चुनावों में से 2 बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी को कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल प्रचार के एक्टिव मो़ड में आ गए हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए सियासी जमातों के नेता लगातार अपने क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। राजधानी रायपुर की उत्तर विधानसभा सीट की चुनावी आंकड़ों पर नजर डाले तो इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद ये चौथी बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
रायपुर उत्तर विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
- 2008 में रायपुर उत्तर विधानसभा अस्तित्व में आया
- 2008 में कांग्रेस के नेता कुलदीप जुनेजा की हुई जीत
- 2013 में बीजेपी के श्रीचंद सुंदरानी बने विधायक
- 2018 के चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा ने दर्ज की जीत
- 2023 में इस सीट पर होगा चौथा विधानसभा चुनाव
रायपुर उत्तर विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
- सभी जातियों की संख्या है लगभग समान
- सिंधी समाज और सिख समाज के बीच लड़ा गया चुनाव
- किसी भी जाति का ज्यादा प्रभाव नहीं
- इस सीट पर हैं मिक्स वोटर्स
- सीट पर व्यापारियों का प्रभाव अधिक
- मतदाता काम और व्यक्तित्व को देते हैं महत्व
रायपुर उत्तर विधानसभा सीट मुद्दे और समस्याएं
- सभी समाज की जनसंख्या लगभग एक समान
- पीने के पानी की समस्या सामान्य बात
- चौक चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी मौजूद
- कई जगह की सड़कें जर्जर
- सीएम ने दिए 100 करोड़ रुपये से अधिक
रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर 2018 चुनाव की स्थिति
- अनरिजर्व सीट, कुल मतदाता 1 लाख 82 हजार 507
- एक लाख 10 हजार 15 लोगों ने किया था मतदान
- 2018 में हुआ था 60.28 फीसदी मतदान
- कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा को मिले 59 हजार 843 वोट
- 54.40 फीसदी मिले वोट
- बीजेपी प्रत्याशी थे श्रीचंद सुंदरानी
- श्रीचंद सुंदरानी को मिले 43 हजार 502 वोट
- कुल पड़े मतों का 39.54 फीसदी मिले वोट
- तीसरे नंबर JCCJ के प्रत्याशी अमर गिदवानी
- अमर गिदवानी को मिले 2.28 फीसदी वोट
- चौथे नंबर पर थी आम आदमी पार्टी
- आप के प्रत्याशी थे योगेंद्र सेन
- योगेंद्र सेन को मिले 00.82 फीसदी वोटों
रायपुर पश्चिमी विधानसभा सीट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के अंतर्गत कुल सात विधानसभा सीट आती हैं। जिसमें धरसीवां, रायपुर ग्रामीण, रायपुर सिटी, रायपुर सिटी नार्थ, रायपुर सिटी दक्षिण, आरंग और अभनपुर विधानसभा सीट शामिल है। जिसमें से 1 सीट रायपुर दक्षिण बीजेपी के पास है। शेष 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। हम रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। कांग्रेस के विकास उपाध्याय यहां से विधायक हैं।
रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट का इतिहास
- 2013 विधानसभा चुनाव
- राजेश मूणत-विकास उपाध्याय थे आमने-सामने
- 6000 वोटों से जीते थे राजेश मूणत
- विकास उपाध्याय ने किया था हार का सामना
- 2018 में जनता ने विकास उपाध्याय को चुना
क्या कहते है जातिगत समीकरण
- साहू समाज का इस सीट पर है दबदबा
- साहू समाज के वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा
- 2018 में आठ साहू प्रत्याशी हुए थे खड़े
रायपुर पश्चिमी विधानसभा सीट मतदाताओं की संख्या
- मतदाताओं की कुल संख्या-2लाख 48हजार 325
- पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1लाख 27हजार 929
- महिला मतदाताओं की संख्या- 1लाख 20हजार 353
- थर्ड जेडर मतदाताओं की संख्या-43 मतदाता
रायपुर पश्चिमी विधानसभा सीट 2018 की स्थिति
- 2018 में राजेश मूणत को मिली थी करारी हार
- भाजपा का गढ़ मानी जाती थी रायपुर पश्चिम विस सीट
- 2018 में कांग्रेस ने किया कब्जा
- विकास उपाध्याय ने 12000 वोटों से हराया था
- विकास उपाध्याय को मिले थे कुल 76 हजार 359 वोट
- 50.86 फीसदी हुआ था मतदान
- राजेश मूणत को मिले थे 64,147 वोट
रायपुर पश्चिमी विधानसभा सीट मुद्दे और समस्याएं
यहां कुछ खास समस्या नहीं
बिजली, पानी, सड़कें दुरूस्त
बाजार लगने पर कई बार अव्यवस्थाओं का अंबार
सामुदायिक भवन, शौचालय, उद्यान की मांग