मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र मंगलवार दोपहर को जारी कर दिया है। इसमें युवा, महिला और किसानों पर फोकस रहा गया है। महिलाओं के लिए प्रियदर्शिनी नाम से अलग से प्राविधान किये गये। पार्टी की ओर से घोषित गारंटियों को शामिल करते हुए वचन पत्र को अंतिम रूप दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह ने जारी किया। इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत अनेक नेता मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कांग्रेस और बीजेपी में अंतर है। बीजेपी हवा में सपना दिखाती है और कांग्रेस अपना वादा पूरा करती है।
- सभी वर्गों के सुझाव आये
- 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया
- 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी
- हमने जो बचन दिया वह निभाया
- कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी
- कांग्रेस ने दिया नारा
- धान 2500 में कांग्रेस खरीदेगी
- गेहूं रुपये 2600 खरडेगी क्विंटल
- किसानों के लिए बड़ी सौगात
- आगे गेहू 3000 तक खरीदा जाएगा
- युवा बेरोजगार योजना
- युवाओ को 1500 से 2500 दिया जाएगा
- बेटी विवाह योजना में 1 लाख रुपया
- Mp के लिए आईपीएल टीम
- पदक लाओ कारोड़पति बन जाओ
- आम आदमी को 9 गारन्टी योजना
- पत्रकारों के लिए योजना
- दिग्विजय सिंह का बयान
- कांग्रेस और बीजेपी में अंतर
- बीजेपी हवा में सपना दिखती है
- कांग्रेस अपना वादा पूरा करती है
वचन पत्र के लिए मिले 9 हजार सुझाव
कमलनाथ ने कहा कांग्रेस का वचन पत्र बनाने के लिए लोगों से सुझाव लिए थे। इस दौरान करीब 9 हजार लोगों से सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा सभी वर्गों के सुझाव आये है।
हमने जो वचन दिया वह निभाया
कमलनाथ ने कहा हमारी सरकार के समय मप्र में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया। 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी गई। आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार बनने पर धान 2500 में कांग्रेस सरकारी खरीदेगी। गेहूं रुपये 2600 रुपये क्विंटल खरीदा है आगे 3000 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे। युवा बेरोजगार योजना भी लागू की जाएगी। युवाओं को 1500 से 2500 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
बेटी विवाह योजना में 1 लाख रुपये दिये जाएंगे। Mp के लिए आईपीएल टीम बनाएंगे। पदक लाओ कारोड़पति बन जाओ योजना चलाइ जाएगी। वहीं आम आदमी को 9 गारन्टी दी गई है।
कांग्रेस ने किया युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को 1500 से लेकर तील हजार रुपए तक मासिक सहायता दी जाएगी।
किसानों से किये कांग्रेस ने ये वादे
पीसीसी चीफ कमनलाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान कर्जमाफी की योजना जारी रहेगी। यह योजना 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर लागू की गई थी। इसके साथ ही 2500 रुपए क्विंटल धान और 3200 रुपए क्विंटल गेहूं की खरीद सरकार करेगी।
कांग्रेस का नया नारा कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने वचन पत्र जारी करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का नया नारा दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।