सतारा महाराष्ट्र में देर रात लगे भूकंप के झटके,आया 3.3 तीव्रता का भूकंप था
महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार रात 11.36 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 3.3 दर्ज की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक सतारा में आए इस भूकंप का केंद्र 5 किमी गहराई में था।
पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे गाजियाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन
यूपी के गाजियाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को आएंगे। अब इसकी तारीख सामने आने के बाद अधिकारी अंतिम तैयारी में जुट गए हैं। पीएम मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आएंगे यहां वे रैपिड रेल के पहले चरण का उदघाटन करेंगे। पीएम साहिबाबाद स्टेशन से रैपिड रेल की शुरुआत करने वाले हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बता दें रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बन रहा है। इस रैपिड रेल के किराए को लेकर IIM अहमदाबाद की टीम की ओर से सर्वे किया था। माना जा रहा है कि अब इसका न्यूनतम किराया 15 से 20 रुपये और अधिकतम किराया 160 रुपये तक रखा जा सकता है। गाजियाबाद में रैपिड रेल का पहला टिकट पीएम मोदी खरीदेंगे। इसके साथ वे एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन जनसभा की तैयारी के लिए जुटा हुआ है। प्रशासन ने जनसभा स्थल वसुंधरा सेक्टर-आठ के बड़े मैदान में तैयारी की है। जिसमें 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।
समलैंगिक विवाह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
समलैंगिक विवाह में हुई लंबी सुनवाई और बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट आज मंगलवार 17 अक्टूबर को अपना फैसला सुना सकता है। समलैंगिक विवाह का समर्थन कर रहे याचिकाकर्ताओं ने इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पंजीकृत करने की मांग की है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से कोर्ट में इसे भारतीय समाज के खिलाफ बताया गया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि 2018 में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने समलैंगिकता को अपराध मानने वाली IPC की धारा 377 के एक भाग को रद्द कर दिया था। जिससे इस फैसले के बाद दो वयस्क आपसी सहमति से समलैंगिक संबंध बनाते हैं तो वह संबंध अपराध नहीं है। लिहाजा समलैंगिक विवाह को भी मंजूरी मिलनी चाहिए।
इजराइल हमास युद्ध, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन कल जाएंगे इजराइल
इजरायल की सेना ने सोमवार देर रात लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को हमले में धवस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार जब से हमास पर हमला शुरू किया गया। उसके बाद से ही लेबनान की ओर से बमबारी शुरू हो गई थी। वहीं अमेरिका की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार 18 अक्टूबर को को इजरायल पहुंच रहे हैं। इजरायल और हमास-हिज्बुल्लाह में जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तेल अवीव जाएंगे। इस संबंध में यूएस विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन इजरायल के साथ अमेरिका की ओर से एकजुटता दिखाएंगे। बता दें इजरायल पर हमास ने पिछले दिनों 7 अक्टूबर से हमला किया था। इस हमले के बाद इजरायल और लेबनान सीमा पर हुई झड़प में लेबनानी पक्ष के कई लोग मारे गए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका जताई है।
डेस्टिनेशन वेडिंग में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ले जाने पर प्रतिबंध लगा
सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब ने बड़ा फैसला लेते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब ले जाने पर रोक लगा दी है। अमृतसर में अकाल तख्त सचिवालय में हुई एक बैठक के दौरान 5 प्रमुख जत्थेदारों की ओर से यह फैसला लिया है।। इसके बाद अब आनंद कारज के लिए रिसॉर्ट्स और समुद्र तटों पर होने वाली शादियों में भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब नहीं ले जा सकेंगे। बता दें इससे पहले अकाल तख्त मैरिज पैलेस, होटलों और बैंक्वेट हॉल में स्वरूप ले जाने पर प्रतिबंध लगा चुका है। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब ने बठिंडा के एक गुरुद्वारे की प्रबंध समिति को दो महिलाओं का समलैंगिक विवाह कराने पर बर्खास्त कर दिया है। आदेश के मुताबिक इस कमेटी के सदस्य और पदाधिकारी कभी भी किसी गुरुद्वारा प्रबंधन का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
86 प्रत्याशियों के चयन के लिए एमपी में कांग्रेस का मंथन आज
एमपी में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 144 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। अब बाकी के 86 उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। प्रत्याशी चयन को लेकर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। इस दौरान 40 हारी सीटों के साथ 21 सिटिंग एमएलए पर फैसला हो सकता है।इससे पहले कांग्रेस पहली सूची में 144 प्रत्याशी कर घोषित कर चुकी है। कुछ सिटिंग विधायकों का टिकट
कट सकता है साथ ही नए दावेदारों को मौका मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 18 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। जातीय समीकरण का भी प्रत्याशी चयन में ध्यान रखा जाएगा ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जायेंगे दिल्ली
मध्यप्रदेश में बीजेपी अब विधानसभा चुनाव के चलते प्रत्याशियों की अगली सूची को लेकर मंथन में जुट गई है। दिल्ली में बीजेपी की बैठक में शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। भाजपा उम्मीदवारों की पांचवी सूची आज आ सकती है। इससे पहले सीएम हाउस में बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर मंथन हो चुका है।
एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी करेगी चुनावी वचन-पत्र
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज मंगलवार को अपना वचन-पत्र यानी घोषणा-पत्र जारी करने जा रही है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला यहां राजधानी भोपाल में घोषणा-पत्र जारी करेंगे। वचन पत्र समिति अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस 10 बड़े वादों के साथ जनता को लुभाने को कोशिश करेगी। वचन पत्र को युवा ही नहीं किसान और महिलाओं पर केंद्रित रखा जाने की उम्मीद है। वहीं पुरानी पेंशन के साथ जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण पर फोकस होगा। इसके अलावा 100 यूनिट बिजली बिल माफ के साथ 200 यूनिट बिजली हाफ और छात्रों को आर्थिक सहायता का वचन भी कांग्रेस दे सकती है।