अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 30 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। पहली सूची में सीएम भूपेश बघेल को भी शामिल किया गया है। भूपेश बघेल पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ में 30 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
- पाटन से सीएम भूपेश बघेल लड़ेंगे चुनाव
- अंबिकापुर से डिप्टी सीएम सिंहदेव को टिकट
- सीतापुर से अमरजीत भगत को मिला टिकट
- खरसिया से चुनाव लड़ेंगे उमेश पटेल
- कोरबा से जय सिंह अग्रवाल लड़ेंगे चुनाव
- सक्ती से मैदान में डॉ चरण दास महंत
- अरंग से चुनाव लड़ेंगे शिवकुमार दहरिया
कांग्रेस की इस पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल का नाम पाटन सीट से शामिल किया गया है तो डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (अंबिकापुर सीट),डॉ. चरण दास महंत ( सक्ति सीट),उमेश पटेल (खरसिया सीट), जय सिंह अग्रवाल (कोरबा सीट), अमरजीत भगत (सीतापुर- ST सीट), डॉ. शिवकुमार धारिया (अरंग- SC सीट), श्रीमती अनिला भेंडिया (डोंडी लोहारा- ST सीट) और दीपक बैज (चित्रकोट-ST सीट) से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मंत्री ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण सीट), रविंद्र चौबे (साजा सीट), गुरु रुद्र कुमार (नवागढ़- SC सीट), मोहम्मद अकबर (कवर्धा सीट), यशोदा वर्मा (खैरागढ़ सीट), नीलकंठ चंद्रवंशी (पंडारिया सीट), हर्षिता स्वामी बघेल (डोंगरगढ़- SC सीट), दलेश्वर साहू (डोंगरगांव सीट), भोला राम साहू (खुज्जी सीट), गिरीश देवांगन (राजनंदगांव सीट),,इंद्रशाह मंडावी (मोहला-मानपुर-ST सीट), सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर -ST सीट), रूप सिंह पोटाई (अनंतगढ़ -ST सीट), शंकर ध्रुव (कांकेर-ST सीट), संतराम नेताम (केशकाल-ST सीट), मोहन लाल मरकम (कोंडागांव-ST सीट), चंदन कश्यप (नारायणपुर-ST सीट), लखेश्वर बघेल (बस्तर -ST सीट), विक्रम मंडावी (बीजापुर-ST सीट), के. छविंद्र महेंद्र कर्मा (दंतेवाड़ा-ST सीट) को टिकट दिया गया है।
- डोंडी लोहरा से चुनाव लड़ेंगी अनिला भेंड़िया
- दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू को टिकट
- साजा से रविंद्र चौबे को मिला टिकट
- नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार लड़ेंगे चुनाव
- पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी को टिकट
- कर्वधा से मोहम्मद अकबर को मिला टिकट
- खैरागढ़ से मैदान में यशोदा वर्मा
- डोंगागढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट
- राजनंदगांव से गिरिश देवांगन लड़ेंगे चुनाव
- डोंगार गांव से दलेश्वर साहू लड़ेंगे चुनाव
- खुज्जी से भोला राम साहू को मिला टिकट
- मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी को टिकट
- अंतागढ़ से रुप सिंह पोटई को टिकट
- भानुप्रतापपुर से चुनाव लड़ेंगी सावित्री मंडावी
- कांकेर से शंकर ध्रुव को टिकट
- केशकाल से संतराम नेताम को मिला टिकट
- कोंडागांव से मोहन मरकाम को मिला टिकट
- नारायणपुर से चंदन कश्यप उम्मीदवार
- बस्तर से लखेश्वर बघेल को टिकट
- चित्रकोट से दीपक बैज को टिकट
- दंतेवाड़ा से के चविंद्र महेंद्र कर्मा
- बीजापुर से मैदान में विक्रम मंडावी
- कोंटा से कवासी लखमा को टिकट
इससे पहले कांग्रेस पिछड़े वर्गों तक पहुंच और अपने कल्याणकारी योजनाओं के दम पर इस विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है। बता दें भाजपा पहले ही उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है। जिसमें 85 उम्मीदवारों के नाम बताए गए हैं। पार्टी ने अपने अधिकांश अभियान को कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के आसपास तैयार किया है। जिसे पिछले तीन वर्षों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई जांच का सामना करना पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग की ये जांच एजेंसियां लगातार छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। कोयले वितरण, उत्पाद शुल्क नीति, गोबर की खरीद और राज्य लोक सेवा आयोग में प्रवेश में कथित भ्रष्टाचार की जांच में जुटी हैं।
दूसरे चरण में 17 नवंबर को होगा मतदान
नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। इसके बााद दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है। 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। पहले चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी तथा 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी तथा दो नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। बता दें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। यहां बीजेपी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीट जीतकर 15 साल बाद सरकार बनाई थी।