आज से संसद का पांच दिनी विशेष सत्र,संसद के 75 साल के सफर पर होगा मंथन
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज सोमवार 18 सितंबर से शुरु हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि केन्द्र सरकार सत्र में कुछ चौंकाने वाले प्रस्ताव पेश कर सकती है। वैसे संसदीय अध्याय में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है क्योंकि सत्र में संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी। संसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जानकारी दी है सत्र के दौरान कुल 8 विधेयक पेश किए जाएंगे। जिनमें से 4 का खुलासा केन्द्र सरकार पहले ही कर चुकी है और बचे चार विधेयकों को लेकर अटकलें जारी हैं।
सत्र से पहले सियासत, होगी विपक्ष की बैठक
संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की ओर से हमले की रणनीति बनाई जा रही है। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की सूची तैयार की है।
इससे पहले विशेष सत्र को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA की संसद भवन में एक बैठक होगी। यह बैठक राज्यसभा प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में होगी। जिसमें विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से 24 पार्टियां इस सेशन में हिस्सा लेंगी।
रूस से नॉर्थ कोरिया लौटे किम जोंग
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पिछले एक हफ्ते से रूस दौरे पर थे। इसके बाद अपने देश वापस लौट आए हैं। अपनी स्पेशल ट्रेन से रूस दौरे पर गए किम जोंग को उत्तर कोरिया लौटते वक्त कई खास उपहार रुस के राष्ट्रपति की ओर से मिले हैं। इन उपहारों की बात करें तो बुलेटप्रूफ जैकेट और ड्रोन्स शामिल है। जिनसे पश्चिम देशों की चिंता को और बढ़ गई है। बता दें किम जोंग ने रूस की यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद यह संभावना बढ़ गई है कि अब उत्तर कोरिया यूक्रेन पर हमले में सहायता के लिए रूस को आधुनिक हथियार प्रदान कर सकता है।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले को दी है HC में चुनौती
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद का 2021 में एक वकील की अध्यक्षता वाले आयोग की तरफ से सर्वेक्षण करने के वाराणसी कोर्ट के निर्देश को भी चुनौती दी गई है। बता दें इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई की व्यवस्था शुरू की है। पिछले दिनों मुख्य न्यायाधीश प्रितिंकर दिवाकर की अदालत ने वकीलों की हड़ताल की वजह से ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई की अनुमति दी थी। हालांकि किसी वकील के पेश नहीं होने की वजह से अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 18 सितंबर तय की थी। ऐसे में इस मामले में आज सोमवार 18 सितंबर को सुनवाई होगी।
एकनाथ शिंदे और 16 विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के 16 विधायकों की अपात्रता को लेकर ठाकरे गुट की ओर से याचिका दायर की गई है। जिस पर आज सोमवार 18 सितंबर को सुनाई होगी। ठाकरे गुट की ओर से शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह पर चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने के साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे समेत सभी 16 विधायकों की अपात्रता को लेकर जल्द फैसला लेने के लिए भी याचिका दायर की है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से विधायकों की अपात्रता पर विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेने कहा था। जिसे लेकर ठाकरे गुट ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर विधायकों की अयोग्यता के संबंध में निर्णय लेने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। ऐसे में ठाकरे गुट के विधायक सुनील प्रभु की ओर से सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की गई थी।
लखनऊ के दौरे पर रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ.मोहन भागवत तीन दिनों के लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। वे 22 से 24 सिंतबंर तक यूपी की राजधानी में रहेंगे। इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर अवध प्रांत के पदाधिकारियों और प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख का यह तीन दिनी दौरा अहम माना जा रहा है इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। बता दें मोहन भागवत के आने के पहले दो दिनों कि भाजपा और संघ की समन्वय बैठक है। जिसमें आरएसएस के साथ मिलकर काम करने की चर्चा होगी।