प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे। जहां उन्होंने 50700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सनातन धर्म विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को निशाने पर लिया और जमकर हमला बोला। पीएम मोदी कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A सनातन धर्म को खंड-खंड करना चाहता है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भ्रष्ट्रचार पर लगाम लगाने के साथ औद्योगीकरण औद्योगीक विकास और भारत में सफल जी20 सम्मेलन का भी उल्लेख किया।
- बीना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- पीएम मोदी ने दी बीना में सौगात
- पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की दी सौगात
- 50 हजार करोड़ की दी पीएम मोदी ने सौगात
- पेट्रोकैमिकल परिसर का किया भूमिपूजन
- कई जिलों में औद्योगिक पार्क का भी किया शिलान्यास
- नर्मदापुरम और इंदौर के IT पार्क का किया शिलान्यास
- गुना, शाहजहांपुर, मऊगंज, आगर मालवा में भी किया अनावरण
बीना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा विकास के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। गरीबों के सपनों को हमें पूरा करना होगा। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा। वहीं पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस परियोजना से युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना जरूरी है। हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई है। पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा सालों से एमपी में राज करने वालों ने प्रदेश को कुछ नहीं दिया। यहां आज लोग फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। नया भारत तेजी से बदल रहा है। पीएम ने कहा गांव-गांव के बच्चों की जुबान पर G20 का जिक्र है।
विकास के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना बहुत जरूरी
बता दें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड BPCL की बीना रिफाइनरी को करीब 49,000 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। इसमें करीब 1,200 केटीपीए यानी किलो-टन प्रति वर्ष एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन किया जाएगा। यह कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटक हैं। बता दें बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के तैयार होने पर 15 हजार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से करीब दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। फिलहाल बीपीसीएल बीना 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष एमएमटीपीए क्षमता के साथ रिफाइनरी संचालित करता है। यहां से उत्तरी और मध्य भारत की बढ़ती ईधन की मांग पूरी की जाती है। इसके साथ ही देश की बेहतरीन रिफाइनरियों में से एक होने का गौरव भी बीपीसीएल बीना को हासिल है। जो गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की अपेक्षाओं पर अब तक खरा उतरा है। ऐसे में यहां 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स तैयार किया जाएगा। यह निर्माण कार्य अगले पांच साल में पूरा होगा। इसके बाद बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन एमएमटीपीए प्रतिवर्ष से बढ़कर करीब 11 एमएमटीपीए होने की संभावना है।