राजस्थान: चंबल रिवर फ्रंट, ऑक्सीजन पार्क का भव्य उद्घाटन जल्द; देशी-विदेशी हस्तियों के स्वागत के लिए कोटा तैयार
कोटा: राजस्थान के कोटा में 12-13 सितंबर को प्रस्तावित विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट एवं ऑक्सीजन पार्क (सिटी पार्क) के उद्घाटन समारोह में जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी. कई देशों के राजदूत मौजूद रहेंगे.12 सितंबर को चंबल रिवरफ्रंट और 13 सितंबर को ऑक्सीजन सिटी पार्क का उद्घाटन प्रस्तावित है. इसी दिन महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होना है, जिसमें आम जनता भी भाग ले सकेगी.
सेलिब्रिटीज चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क की खूबसूरती निहारेंगे
ये सभी हस्तियां कोटा प्रवास के दौरान पूरे चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क की खूबसूरती को निहारेंगी. वे चंबल नदी में बोटिंग का लुत्फ उठाएंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों और देश की अन्य नामचीन हस्तियों के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं और प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार के लिए देशी-विदेशी मीडिया से जुड़े लोगों को भी आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। ताकि बड़े पैमाने पर लोगों में खासकर इन दो महत्वपूर्ण स्थलों के प्रति रुचि पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
धार्मिक पर्यटन की संभावनाएं तलाश रहे हैं
राजस्थान के कोटा में दो दिवसीय जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम गुरुवार को आधी रात को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ शुरू हुआ और अगले दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी के अवसर पर पंडाल सजाए गए। चूंकि इसी महीने 12-13 सितंबर को कोटा में विश्वस्तरीय चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन होने जा रहा है, ऐसे में कृष्ण जन्मोत्सव से धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. यहां चंबल नदी के तट पर देश की सबसे बड़ी नंदी प्रतिमा स्थापित की गई है, जबकि पर्यटक भगवान विष्णु के 10 अवतारों के भी दर्शन कर सकेंगे। चंबल रिवर फ्रंट पर चंबल किनारे चंबल माता की सबसे बड़ी प्रतिमा और दुनिया की सबसे बड़ी घंटी भी पर्यटकों को देखने को मिलेगी। यहां आने वाले पर्यटक रंग-बिरंगी रोशनी और संगीत के साथ फाउंटेन शो का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा मुकुट महल में एक म्यूजियम बनाया जा रहा है.