उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार 5 सितंबर को दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। जहां वे मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। बताया जाता है कि सीएम योगी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या में बने राममंदिर के उद्घाटन से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। बता दें अयोध्या में विशाल रामलला मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। जिसके शुभारंभ का मुहूर्त भी करीब-करीब तय हो गया है। 2024 की जनवरी में राममंदिर का उद्घाटन हो सकता है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 21 से 23 जनवरी के बीच की तारीख में मंदिर का उद्घाटन हो सकता है। ये तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी गई हैं। पीएम खुद इन तारीखों का चयन करेंगे। जिससे इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हो सकें। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं।
- करीब आ रही है राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख
- 21 से 23 जनवरी के बीच होगा आयोजन
- पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर का उद्घाटन
- राम मंदिर ट्रस्ट भेज चुका है पीएम मोदी को न्योता
- प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब
- अब न्यौता देने दिल्ली जाएंगे सीएम योगी
बता दें उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे। उनकी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को न्योता भेजा गया था। जिसका प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं उनसे मिलने दिल्ली जा रहे हैं।
2024 की जनवरी में राममंदिर का उद्घाटन
बता दें मंदिर में राम लला के विराजमान होने और उनके दर्शन के लिए करोड़ों भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जनवरी 2024 को उनका इंतजार खत्म हो सकता है। इसी दिन शुभ मुहूर्त में रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे। इस दौरान विशेष अनुष्ठान किये जाएंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा। इतना ही नहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण भी देश के अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा।
जल्द तैयार होगा प्रथम तल
मंदिर निर्माण की बात करें तो फिलहाल अयोध्या में बन रहे राममंदिर में रामलला के गर्भगृह के ऊपरी हिस्से पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके अक्टूबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक राम मंदिर का प्रथम तल अक्टूबर में बनकर तैयार होगा। इसके बाद 24 जनवरी 2024 में रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा का ये कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा। इसके बाद रामभक्त अपने रामलला का दर्शन कर पाएंगे।