चंद्रयान 3 की लैंडिग में देरी हो सकती है । ये देरी चार दिन की हो सकती है। इसरो का कहना है कि अगर कंडीशन फैवरेबल नहीं रही तो चंद्यान 3 की लैंडिग को थोड़ा लेट किया जा सकता है। चंद्रयान 3 की लैंडिर 23 अगस्त की जगह 27 अगस्त को हो सकती है। पहले चंद्रयान 3 को चांद पर 23 अगस्त को शाम छह बजकर चार मिनट पर उतरना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर ये मिशन सफल होता है तो भारत चांद के साउथ पोल पर उतरने वाला पहला देश होगा। इससे पहले कोशिश करने वाला देश रूस फेल हो चुका है।
मलिल्काअर्जुन खड़गे का सागर दौरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे आज मध्यप्रदेश के सागर जिले के दौर पर हैं। खड़गे में सागर कजलीवन मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद राजधानी भोपाल पंहुचेंगे। सागर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर की नींव रखी है। पहले मलिल्कार्जुन खड़गे का भी 12 अगस्त को ही सागर दौरा होने वाला था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते उन्होंने अपना दौरा 22 अगस्त का किया।
दऱअसल सागर मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड का सेंटर माना जाता है। प्रदेश के लगभग 17 प्रतिशत दलित वोट का एक बड़ा हिस्सा बुंलदेखंड में है यही वजह है कि यहां पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां दौरा किया और संत रविदास मंदिर की नींव ऱखी।
राहुल गांधी का लेह लद्दाख दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लेह लद्दाख के दौरे पर हैं। सोमवार रात लेह मार्केट पंहुचे जहां राहुल गांधी ने खरीददारी की। राहुल गांधी ने वहां से सब्जी खरीदी
और भीड़ में घिरे राहुल पूरे मार्केट में घूमे। राहुल का आटोग्राफ लेने के लिए एक बच्चा भीड़ से निकलकर आया। राहुल गांधी ने उसे आटोग्राफ दिया और संग फोटो भी खिंचाई।लेह लद्दाख में राहुल गांधी ने ढाई सौ से ज्यादा किलोमीटर बाइक चलाई।
सन देओल को दिया नोटिस बैंक ने वापस लिया
गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर चर्चा में है। सनी देओल की कोठी की नीलामी के लिए दिया हुआ नोटिस बैंक आफ बड़ौदो ने वापस ले लिया है। सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बाक्स आफिस पर धूम मचा रखी है। इस बीच गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के मीडिया को इंटरव्यू दिया और कहा कि वो अब राजनीति में नहीं जाऐंगे उनका चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है। राजनीति में उनका मन नहीं लगता।