जम्मू कश्मीर के कटरा और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप
गुरुवार और शुक्रवार कीदरमियानी रात करीब साढ़े तीन बजे महाराष्ट्र के कोल्हापुर और जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कटरा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई है। एनसीएस के अनुसार यहां भूकंप रात को करीब 3 बजकर 28 मिनट पर आया। रुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से लेकर जम्मू-कश्मीर के कटरा तक धरती कांपी है। दोनों जगह भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। इतना ही नहीं उधर अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पहुंचे PM मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवी पुण्यतिथि है। इस मौके पर देशवासी अपने प्रिय नेता को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सदैव अटल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा आज अटल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मैं देश के 140 करोड़ लोगों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी ने लिखा भारत को उनके नेतृत्व से बहुत लाभ मिला। उन्होंने देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
दिल्ली सर्विस बिल के संसद की ओर से पारित किये जाने के बाद दिल्ली सरकार ने विधानसभा का आज विशेष सत्र बुलाया है। बैठक अस्थायी रूप से 16 और 17 अगस्त के लिए तय की गई है। वहीं जरूरत पड़ने पर सदन की बैठक को बढ़ाया जा सकता है। सत्र के दौरान दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच दिल्ली में हाल में आयी बाढ़ के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक 2023 पर गरमा गरम चर्चा देखने को मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ को लेकर बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
छत्तीसगढ़ को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज बीजेपी मुख्यालय में होगी। बैठक शाम 5 बजे होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। इस बैठक में ओम प्रकाश माथुर, रमन सिंह अन्य नेता भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर खरगे और राहुल करेंगे आज मंथन
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की पूरी संभावना है। केजरीवाल के विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बावजूद दिल्ली कांग्रेस के ज्यादातर नेता आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं।
पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर जारी
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और भूस्खलन का कहर अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं। उत्तराखंड में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दोनों राज्यों में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। वहीं उत्तर पूर्वी भारत के हिस्सों में भी अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी भारत और मध्य भारत से सटे राज्यों में बारिश की गतिविधियों में बढ़त दर्ज की जा सकती है।