पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा,बोले-मेरा सपना है गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी का यह स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वां संबोधन है। उन्होंने कहा देश में आतंकी हमलों में कमी आई है। नक्सली घटनाएं कम हुई हैं। हमने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा किए हैं।
PM मोदी ने की विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना लॉन्च करने की घोषणा
देश आजादी का जश्न मना रहा है। आजादी के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को 10वीं बार संबोधित करते हुए कहा कि हम आने वाले महीने में एक विशेष कार्यक्रम लॉन्च करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विश्वकर्मा पूजा पर ‘विश्वकर्मा योजना लॉन्च’ करने जा रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज हो सकता है टीम इंडिया का एलान
भारतीय टीम ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे पहले टीम को एशिया कप 2023 में भी खेलना है। एशिया कप का 30 अगस्त को आगाज होगा। बता दें एशिया कप के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश ही नहीं नेपाल ने भी अपनी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी आज 15 अगस्त को अपनी टीम का ऐलान कर सकता है।
कर्नाटक में गृह लक्ष्मी को दो हजार रुपये की मासिक सहायता आज से होगी शुरू
कर्नाटक सरकार परिवार की महिला मुखिया को 2 हजार रुपये प्रति माह वितरित करने जा रही है। राज्य सरकार की ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के लिए आवेदन किये जा चुके हैं। राज्य सरकार आज 15 अगस्त से लाभार्थियों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर करना शुरू कर देगी। महिलाओं के लिए नकद लाभ योजना कर्नाटक में सत्ता में आने से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा सुनिश्चित की गई 5-गारंटियों में से एक थी।
राजस्थान के सीएम आज करेंगे अन्नपूर्णा फूूड पैकेट योजना का शुभारंभ
राजस्थान के CM अशोक गहलोत आज राज्य में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत गेहूं के साथ नमक, चीनी, दाल, रिफाइंड तेल और मसाले दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ 1.04 करोड़ परिवारों को मिलेगा। गहलोत ने अपने बजट में इस योजना का ऐलान किया था। दो महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य के 1.04 करोड़ घरों में वोटरों तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए ये योजना सरकार के लिए अहम है। इन सभी पैकेट्स पर सीएम गहलोत के फोटो है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किट भी सितंबर तक ही बांटे जाएंगे। चुनाव आचार संहिता लगने पर इनको बंद किया जा सकता है या पैकेट्स बदले जा सकते हैं।
बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटने से अब तक 52 लोगों की मौत
हिमाचल में भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाओं में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। ये मौतें पिछले 24 घंटे के दरमियान हुई हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है। शिमला में एक शिव मंदिर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया। यहां से रात 8 बजे तक 11 शव निकाले गए। उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की वजह से चार धाम यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है।