इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. टूर्नांमेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर को होगी , वहीं इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर अब बड़े बड़े दिग्गजों ने अपनी राय देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब भारतीय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. दादा ने 4 टीमों के नाम बताएं है जो वर्ल्डकप के सेमिफाइनल में खेल सकती है. चलिए आपको इन चार टीमों के बारे में बताते हैं.
दादा ने भारत-पाकिस्तान सेमिफाइनल की जताई उम्मीद
एक क्रिकेट बेवसाइट से बात करते हुए सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और पाकिस्तान को भारत के साथ कप का प्रबल दावेदार बताया है.दादा का मानना है कि ये चार टीमे वर्ल्डकप के सेमिफाइनल में जगह बनाऐंगी. हालांकि गांगुली का यह भी कहना है कि आप न्यूजीलैंड को ICC टूर्नामेंट्स में कम नहीं आंक सकते हैं. मैं निजी तौर पर चाहूंगा कि पाकिस्तान क्वालिफाई करें ताकि हमे कोलकाता के ईडन गॉर्डन में दोनों टीमों के बीच सेमिफाइनल मुकाबला देखने को मिल सकें.
एक दिन पहले गांगुली ने मनाया अपना 51वां जन्मदिन
बता दें की एक दिन पहले यानि 8 जुलाई को प्रिंस ऑफ कोलकाता और हमारी इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया . सौरव के 51वें जन्मदिन पर उन्हें फैंस सहित क्रिकेटर्स ने शुभकामनाएं दी. बता दें कि सौरव अपने समय के सफलतम कप्तानों में गिने जाते है. दादा की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं.
यह टीमे खेलेंगी वर्ल्डकप
वर्ल्डकप में इस बार 10 टीमे हिस्सा लेने वाली है. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान , साउथ अफ्रीका अपनी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर पहले ही क्वालिफाई हो चुकी है. बचे हुए 2 स्थानों के लिए जिम्बांबे में क्वालिफाइर्स खेले गए जिनमे नीदरलैंड और श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डकप में अपनी जगह बनाई.