उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल चल रही है. तस्वीर में बिस्तर पर नोटों की गड्डियां बिछी हुई और इसके पास दो बच्चे खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस में हड़कंप मच गया है. दरअसल फोटो में दिख रहे ये बच्चे बेहटा मुझावर थाना के एसओ रमेश चंद्र साहनी के हैं. रकम करीब 14 लाख रूपए बताई जा रही है. फोटो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया है. एसपी शंकर मीना ने थानाध्यक्ष रमेश चंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह कौ सौंप दी है.
नोटों के साथ फोटो वायरल
बता दें कि गुरूवार को बेहटा मुझावर थाना के एसओ रमेश चंद्र साहनी के परिवार की फोटो वायरल हुई थी. फोटो में उनके बच्चे और पत्नी नोटों की गड्डियों के साथ बैठे दिखाई दें रहे थे. बिस्तर पर नोटों की गड्डियों की कतार दिखाई थी जिसकी रकम करीब 14 लाख रूपए बताई जा रही है. बच्चे गड्डियों के साथ खेलते भी नजर आ रहे थे.
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. लोग पुलिस प्रशासन के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने लगे. एसपी ने भी आनन फानन में सीओ को जांच के आदेश दिए. जांच में पुष्टि हुई कि फोटो में दिख रहा परिवार मुझावर थाना के एसओ रमेश चंद्र साहनी का है. बता दें कि एसपी ने थानाध्यक्ष साहनी को जांच के चलते लाईन हाजिर कर दिया है. विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दे दिए गए हैं.
क्या बोले एसओ?
मामले पर जब एसओ रमेश चंद्र साहनी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दो साल पहले उन्होंने घर बनवाने के लिए अपने रिश्तेदार से उधार लिया था. उसी समय उन्होंने यह पैसे घर लाकर रखे थे. पैसे को देखकर बच्चे खुश हो गए और उन्होंने फोटो लें ली. जानकारी के अनुसार इस समय रमेश चंद्र साहनी का परिवार लखनऊ के राजाजीपुरम में किराये के मकान में रह रहा है. वे मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं.