चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ है. बीसीसीआई ने अब इस खाली पद के लिए आवेदन मंगवाए है. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है. इंटरव्यू के बाद बीसीसीआई जुलाई के पहले हफ्ते में टीम का चीफ सिलेक्टर की घोषणा कर देगी. चीफ सिलेक्टर की पोजिशन के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है. उन्होंने अपनी IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच के पद से भी इस्तीफा दे दिया है, जिसके कारण उनका नाम लगभग तय माना जा रहा हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग पद से दिया इस्तीफा
अजीत अगरकर दिल्ली के असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफा दे चुके है. गुरूवार को दिल्ली कैपिटल्स ने वाट्सन और आगरकर की फोटो शेयर की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच के पद पर कार्यरत थे.अगरकर के साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाट्सन ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है. हालांकि उनका अगला कदम क्या होगा, इस बारे में कोई चर्चा नहीं हैं.
चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली था पद
बता दें कि इससे पहले चेतन शर्मा भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर थे. लेकिन उनके स्टिंग ऑपरेशन का विवादित वीडियो सामने आया था, जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से शिवसुंदर दास कार्यवाहक चीफ सिलेक्टर का पद संभाल रहे है. वैसे तो यह पद कायदे से नोर्थ जोन को दिया जाना था, लेकिन BCCI नियमों को मानने के लिए बाध्य नहीं है. ऐसे में अगर अजीत अगरकर चीफ सिलेक्टर बनते है तो टीम सिलेक्शन की पांच सदस्यीय कमिति में दो लोग वेस्ट जोन से हो जाएंगे.
आपको बता दें कि अजीत भारत के लिए तीनों फॉर्मेंट में 221 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 288 विकेट लिए हैं.
महिला टीम के कोचिंग पद के लिए मंगवाए आवेदन
महिला टीम के कोचिंग पद के लिए भी बीसीसीआई ने आवेदन मंगवाए थे. आवेदनों में कैंडिडेट्स को बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट कर लिया है. अब इन कैंडिडेट्स का इंटरव्यू सलाहकार समिति के द्वारा आज लिया जाएगा.अमूल मजूमदार और तुषार अरोठे कोचिंग पद के लिए बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.
प्रकाश कुमार पांडेय