भारत में इस साल अक्टूबर नवंबर के महीने में वर्ल्डकप का आयोजन होने वाला है. बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. ग्राउंड्स भी चुने जा चुके है और उनका रिडेवलपमेंट किया जा रहा है. हालांकि अभी तक आईसीसी द्वारा वर्ल्डकप का शेडयूल अनाउंस नहीं किया गया है. आमतौर पर टूर्नांमेंट के तीन चार महीने पहले शेड्यूल अनाउंस हो जाता है, लेकिन पाकिस्तान के कारण इस बार का शेड्यूल अनाउंस नहीं हो पाया है. बहरहाल अब खबर आ रही है कि आईसीसी कल यानि 27 जून को वर्ल्ड कप का शेड्यूल का ऐलान कर सकती हैं. ICC ने इस दिन मुंबई में एक इवेंट रखा है.इसलिए माना जा रहा है कि इस दिन वर्ल्डकप के शेड्यूल का ऐलान होगा.
बीसीसीआई पहले ही भेज चुका है ड्रॉफ्ट
वर्ल्डकप शुरू होने में अब 100 दिन से भी कम बचे है. टीमे शेड्यूल का इंतजार कर रही है ऐसे में बीसीसीआई (BCCI)और आईसीसी वर्ल्डकप के 100 दिन पहले शेड्यूल अनाउंस कर इसे प्रमोट करने की योजना बना रही है. बता दें कि बीसीसीआ बहुत दिन पहले ही आईसीसी (ICC) को वर्ल्डकप शेड्यूल का ड्रॉफ्ट भेज चुकी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कंफर्मेशन न मिलने के कारण शेड्यूल अभी तक अनाउंस नहीं हो पाया है.
पाकिस्तान कर रहा वेन्यू बदलने की मांग
पाकिस्तान 2023 वनडे वर्ल्डकप के अपने दो लीग मैचों का वेन्यू बदलवाना चाहता है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक ICC और BCCI पीसीबी की इस मांग को खारिज कर चुके है.साथ ही पीसीबी का कहना है कि पाकिस्तानी सरकार अगर भारत जाने की परमिशन नहीं देती है तो पाकिस्तान भारत वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा. पाकिस्तान के इसी रूख के कारण अभी तक शेड्यूल अनाउंस नहीं हो पाया था. लेकिन अब खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत जाने की परमिशन दे चुकी है, इसलिए ICC अब शेड्यूल का ऐलान कर रही है.
पहली बार वर्ल्डकप की पूरी मेजबानी कर रहा भारत
भारत पहली बार पूरे वर्ल्डकप की मेजबानी करने वाला है. इससे पहले भारत ने अपने पड़ोसी देशों के साथ ही मिलकर मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करी है. इससे पहले भारत ने 2011 में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर मेजबानी की थी. बता दें इस बार वर्ल्डकप 46 दिनों का होने वाला है, जिसमें 10 टीमे हिस्सा लेने वाली है.