नीट परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. मंगलवार को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. उत्तरप्रदेश के बच्चों ने इस परीक्षा में परचम लहराया और बड़ी संख्या में परीक्षा पास की. लेकिन उप्र के जिस एक बच्चे ने सभी का ध्यान खींचा वो था विभू उपाध्याय. विभू की खास बात है कि वो लंबे समय से गंगा घाट पर आरती करता है. उसे नीट में 720 में से 622 अंक मिली है. अब विभू के घर पर दोस्त रिश्तेदार बधाई देने के लिए पहुंच रहे है.
बदांयू के गंगा घाट पर आरती करता है विभू
विभू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गंगा मैया और पूर्व डीएम दिनेश कुमार को दिया है. डीएम दिनेश कुमार वनारस के तर्ज पर बदायूं के कछला घाट पर भी नियमित आरती करवाना चाहते थे. उन्हें इसके लिए ब्राहाण युवाओं की जरूरत थी, जिसके चलते विभू ने कछला घाट पर गंगा आरती करना शुरू कर दी. विभू के माता पिता ने भी बेटे को पढ़ाई के साथ साथ आरती करने की इजजात दें दी थी. बता दें कि विभू 2019 से लगातार कछला गंगा घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होता है. हालांकि पिछले एक साल से विभू नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा में था.
Badaun, Uttar Pradesh | Vibhu Upadhyay, who regularly performs Ganga Aarti clears the NEET exam
I have always wanted to become a doctor. I started preparing for NEET in the 9th class. So it was easy for me to qualify for the exam. I have been doing Ganga Aarti since 2019, I go… pic.twitter.com/m9qb2n3dx4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2023
बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना
विभू के परिवार के लोग भी मेडिकल फील्ड में रहे है. इसलिए उसका बचपन का सपना था कि वे भी आगे चलकर डॉक्टर बने. इसी सपने को पूरा करने के लिए विभू ने 9वीं से ही NEET की तैयारी शुरू कर दी थी. विभू के घरवालों का कहना है कि गंगा मैया की कृपा से विभू ने नीट में सफलता पाई है. अगर आगे भी मौका मिलेगा तो वे आरती में जरूर शामिल होगा
सीएम योगी ने दी बधाई
परिवार और दोस्तों के अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विभू को उनकी इस उपलब्धी पर बधाई दी है. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि संस्कारित और अनुशासित जीवन जीने का बेहतरीन उदाहरण विभू है. उन्हें सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई, मां गंगा का आप पर आशीर्वाद बना रहे.
यह प्रेरक उपलब्धि संस्कारित एवं अनुशासित जीवन शैली का प्रतिफल है।
इस अप्रतिम सफलता के लिए विभू उपाध्याय को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं!
माँ गंगा का आशीर्वाद सदैव ऐसे ही उन पर बना रहे। https://t.co/xOrqPH1phN
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 14, 2023