एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. भारत एशिया कप खेलेने के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं था, वहीं पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करने पर अड़ा हुआ था. लेकिन अब लगता है कि सारी समस्याओं का हल निकल आया है. खबरे आ रही है कि एसीसी यानि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल को मंजूर कर लिया है. जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
पाकिस्तान में होंगे 4 मैच
पीटीआई के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान एशिया कप के चार मैचों की मेजबानी करेगा. वहीं बाकि के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर इस साल होने वाले एशिया कप को होस्ट करेंगे. बता दें कि हाईब्रिड मॉडल की मंजूरी के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्डकप के लिए भारत आना भी कनफर्म हो गया है.
पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के मैच
पाकिस्तान – नेपाल
बांग्लादेश – अफगानिस्तान
अफगानिस्तान- श्रीलंका
श्रीलंका – बांग्लादेश
एशिया कप पर था संस्पेस
एशिया कप की मेजबानी पर लंबे समय से संस्पेस बना हुआ था, भारत पहले ही पाकिस्तान जाने से मना कर चुका था, ऐसे में माना जा रहा था कि एशिया कप शिफ्ट होने पर पाकिस्तान नाम वापस लें सकता है. तमाम खबरे भी आई की पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छिन चुकी है, लेकिन आखिर में पाकिस्तान कुछ मैच ही भले ही लेकिन एशिया कप की मेजबानी करने में सफल हो गया है. हालांकि भारत और पाकिस्तान का मच अवेटेड मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्डकप के लिए भारत आने का रास्ता भी साफ हो गया है.
एक ही ग्रुप में भारत पाकिस्तान
इस बार के एशिया कप का आयोजन 1-17 सितंबर के दौरान होगा, जिसमें फाइनल सहित 13 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप का फॉर्मेट इस बार वनडे में होगा. नेपाल अपना पहला एशिया कप खेलने वाली है. टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में है वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में है. दोनों ग्रुपों में से दो टॉप टीमे आगे के राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी. इसके बाद राउंड रॉबिन फॉर्मेट होगा, जिसमें 6 मैच खेले जाएंगे. इस राउंड के बाद जो दो शीर्ष की टीमे होंगी, वो खिताबी जंग के लिए मुकाबला करेगी. भारत में इसी साल वनडे वर्ल्डकप होना है, ऐसे में एशिया कप टीमों को तैयारी में मदद कर सकता है.