97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं के नामों की घोषणा हो चुकी है। एड्रिअन ब्रॉडी ने फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर और मिकी मेडिसन ने फिल्म अनोरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीत लिया है। इस साल सबसे अधिक पांच अवॉर्ड फिल्म अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जीते है। वहीं दूसरे नंबर पर फिल्म द ब्रूटलिस्ट रही, जिसे 3 अवॉर्ड मिले हैं। यह पुरस्कार मेग रयान और बिली क्रिस्टल ने प्रदान किया।
- अनोरा को मिले बेस्ट पिक्चर समेत ये पांच अवॉर्ड
- अवॉर्ड से चूकी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’
- फिल्म अनोरा ने जीता बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड
- फिल्म द ब्रूटलिस्ट दूसरे नंबर पर रही, जिसे 3 अवॉर्ड मिले
- एड्रिअन ब्रॉडी बेस्ट एक्टर बने
- बेस्ट एक्ट्रेस रहीं मिकी मेडिसन
वहीं बेस्ट डायरेक्शन के अतिरिक्त अनोरा को बेस्ट स्क्रीनप्ले के साथ बेस्ट एडिटिंग का भी ऑस्कर भी मिला है। इनमें से फिल्म के डायरेक्टर सीन बेकर ने दो अवॉर्ड जीते हैं।
ऑस्कर से चूकी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अनुजा
बता दें लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन की फिल्म अनुजा को नामांकित किया गया था। लेकिन लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट को ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है।
बेस्ट एक्टर का ऑस्कर एड्रिअन ब्रॉडी को मिला है। बता दें फिल्म द ब्रूटलिस्ट ने 3 अवॉर्ड जीते हैं। द ब्रूटलिस्ट एक्टर एड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीता है। वहीं फिल्म द ब्रूटलिस्ट को अलग-अलग कैटेगरी में करीब दस नॉमिनेशन मिले थे। जिनमें से फिल्म तीन अवॉर्ड जीत चुकी है।
दूसरा ऑस्कर द ब्रूटलिस्ट को दिया
फिल्म द ब्रूटलिस्ट को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए तो वहीं बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए दो अवॉर्ड मिले हैं। इसी प्रकार आई एम स्टिल हेयर को बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।