जब सोयाबीन के खेत में हुई वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग,देखने के लिए जुट गई भीड़

Air force helicopter emergency landing

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आसमान पर शनिवार को भारतीय वायु सेना ने अपने करतब से लोगों का दिल जीत लिया। इसके दूसरे दिन रविवार को वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी। बताया जाता है कि भोपाल से करीब साठ किलोमीटर दूर एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वहीं खेत में हेलिकॉप्टर को इस तरह अचानक उतरता देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

जिस समय हेलीकॉप्टर को किसान के खेत में उतारा गया उस समय हेलीकॉप्टर में छह जवान सवार थे। ये सभी जवा सुरक्षित है। बता दें भारतीय वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर को बैरसिया स्थित डूंगरिया गांव के पास बने एक डैम के करीब लैंड कराया गया है। डूंगरिया के ग्रामीणों की माने तो हेलीकॉप्टर डैम के आस-पास आसमान में काफी देर से चक्कर लगा रहा था। इसके बाद फिर अचानक एक खेत में उतर गया। इसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार सेना के जवानों ने हेडक्वाटर्स को इसकी सूचना दी। इसके बाद इंजीनियर और टेक्नीशियनों की टीम के हेलीकॉप्टर के रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।

मदद के लिए पहुंची सेना की दूसरी टीम

वायूसेना से जुड़े सूत्र बताते हैं कि भारतीय वायु सेना के जिस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है उसका नाम
एएलएच शिव हेलीकॉप्टर है। शुरुआती जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि तकनीकी खराबी के चलते इसे अचानक खेत में उताराना पड़ा। यह हेलीकॉप्टर भोपाल से झांसी के लिए रवाना हुआ था। हेलीकॉप्टर में सवार क्रू-मेम्बर्स और जवान सभी सुरक्षित हैं। हेडक्वाटर की ओर से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सेना का दूसरा हेलिकॉप्टर मदद के लिए डूंगरिया गांव पहुंचाया गया है। इस हेलिकॉप्टर के जरिए इंजीनियर के साथ सपोर्टिंग स्टाफ और टेक्निकल टीम वहां पहुंची। हालांकि टीम को यहां उतारने के बाद दूसरा हेलीकॉप्टर वहां से वापस रवाना हो गया। इंजीनियर और टेक्निकल टीम हेलीकॉप्टर में आने वाली तकनीकी खराबी की जांच में जुटी है।

शनिवार को मनाया था वायु सेना ने 91वां स्थापना दिवस

बता दें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को वायुसेना की ओर से एयर शो आयोजित किया गया था। वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार 30 सितंबर को भोपाल के बड़े तालाब पर यह सबसे बड़ा एयर शो आयोजित किया गया था। जिसमें एमआई 17 ग्लोबमास्तर, तेजस के साथ चिनूक , सारंग हेलिकॉप्टर और सूर्यकिरण दस्ते ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके दूसरे ही दिन रविवार को बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास खेत में सेना के हेलिकॉप्टर की इस तरह इमरजैंसी स्थिति में लैंडिंग की गई।

Exit mobile version