निवेश का करें श्रीणेश…जानें अगले हफ्ते खुलेंगे कितने आईपीओ…जो कर दें आपको मालामाल…!

7 new IPOs in the week 2 IPO included in Main Board 5 IPO included in SME Board

शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए अगर आप निवेश करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल अगले सप्ताह आपके पास एक बार फिर से पैसा कमाने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है। बता दें आने वाले सप्ताह में 7 नए आईपीओ खुलने वाले हैं। इसमें दो आईपीओ मेन बोर्ड के तो 5 आईपीओ एसएमई बोर्ड के शामिल हैं। वहीं अगले सप्ताह 14 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। अगले सप्ताह किन-किन कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं आइये जानते हैं।

अगले हफ्ते जिन 14 आईपीओ की लिस्टिंग होगी उसमें बोर्ड के चार आईपीओ Finance, Tolins Tyres, Bajaj Housing, Kross और PN Gadgil Jewellers शामिल हैं। वहीं एसएमई सेक्टर में दस आईपीओ की लिस्टिंग होने वालीहै। जिनमें Trafiksol ITS Technologies, Excellent Wires and Packaging, SPP Polymers, Share Samadhan और Gajanand International आदि शामिल हैं।

आने वाले हफ्ते में 7 नए आईपीओ शेयर मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। इनमें दो आईपीओ मेन बोर्ड के बताए जा रहे हैं जबकि पांच आईपीओ एसएमई बोर्ड से जुड़े हैं। वहीं अगले सप्ताह करीब 14 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। ऐसे में यदि आप आईपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर पैसा कमाने की चाहत रखते हैं तो आपको अगले हफ्ते का इंतजार करना होगा। जब आपको नया मौका मिल रहा है। बता दें कई निवेशकों की रुचि आईपीओ में निवेश करने की होती है, क्योंकि निवेश लिस्टिंग पर अच्छे रिटर्न की उम्मीद रखते हैं। पिछले कुछ आईपीओ का रिकॉर्ड देखें तो लिस्टिंग पर ही उन्होंने निवेशकों को खासा मालामाल कर दिया था। हालांकि आवश्यक नहीं है कि सभी आईपीओ की लिस्टिंग जबरदस्त हो।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की बहुप्रतीक्षित शुरुआत

नई सार्वजनिक पेशकशों के अलावा बाजार में अगले सप्ताह 13 लिस्टिंग देखी जाएंगी। जिसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस की बहुप्रतीक्षित शुरुआत भी शामिल है। पैंटोमैथ कैपिटल का अनुमान है कि घरेलू कंपनियां अगले 12 महीनों में आईपीओ के जरिए करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटा सकती हैं, जो निरंतर गतिविधि और मजबूत निवेशक रुचि का संकेत है। ”पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, ट्रस्टेड ने जानकारी साझा की और कहा गया है कि मेन बोर्ड के आईपीओ Arkade Developers के आईपीओ का इश्यू साइज करीब 410 करोड़ रुपये के आसपास का है। इसमें सभी फ्रेश इश्यू को जारी किया जाएंगे। इस आईपीओ में सोमवार 16 सितंबर से गुरुवार 19 सितंबर तक आप बोली लगा सकते हैं। इन शेयर का प्राइज बैंड करीब 121 रुपये से 128 रुपये के बीच होगा। और एक लॉट में करीब 110 शेयर होंगे। इसके लिए आपको कम से कम करीब 14 हजार 80 रुपये का निवेश करने होगा।। जबकि लिस्टिंग 24 सितंबर को ही होगी।

Northern Arc Capital Limited के IPO 16 से 19 सितंबर के बीच

वहीं Northern Arc Capital Limited के आईपीओ में 16 से 19 सितंबर के बीच बोली लगाई जा सकेगी। Northern Arc Capital Limited का इश्यू साइज करीब 777 करोड़ रुपये है। कंपनी 500 करोड़ रुपये के 1 करोड़ से अधिक फ्रेश शेयर और 277 करोड़ रुपये के 1.05 शेयर ओएफएस के माध्यम से जारी करने वाली है। Northern Arc Capital Limited के शेयर का प्राइज बैंड 249 रुपये से 263 रुपये के बीच होगा और एक लॉट में करीब 57 शेयर होंगे। यानी निवेशक को इसके लिए कम से कम 14,991 रुपये निवेश करना होंगे। Northern Arc Capital Limited के शेयर की लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी।

Exit mobile version