देश में 5G Service की शुरुआत हो चुकी है। एयरटेल और रिलायंस जियो ने भारत के कुछ शहरों में अपने यूजर्स के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है। एयरटेल 5G जहां दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद और जामनगर में शुरू हो गया है तो वहीं रिलायंस जियो अपने यूजर्स को रैंडम सिलेक्शन के आधार पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में ट्रायल दे रहा है।
5G के लिए सिम बदलने की जरूरत नहीं
पिछली सर्विस 4G की तरह कस्टमर्स को 5G अपग्रेड के लिए सिम बदलने की आवश्यकता नहीं है। एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियों ने कंफर्म किया है कि यूजर्स को 5जी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स अपने पुराने 4G SIM के जरिए ही 5G Network का इस्तेमाल कर पाएंगे, पर आपका मोबाइल फोन 5G कंपेटिबल होना जरूरी है।
1Gbps की इंटरनेट स्पीड
आपको बता दें कि जियो और एयरटेल की 5G सर्विस के जरिए कस्टमर्स 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट चला सकते हैं। अगर आपके पास 5G फोन नहीं है तो आपको नया फोन लेना होगा। 5जी फोन खरीदने के बाद आपको फोन में एक सेटिंग करने पड़ेगी ताकि आप 5G की इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकें।
5G के लिए फोन में करें ये बदलाव
- फोन की Settings में जाएं
- कनेक्शन या सिम कार्ड पर क्लिक करें
- Mobile networks पर जाएं
- Network mode पर क्लिक करें
- अब 5G/LTE/3G/2G (auto connect) का ऑप्शन चुनें
बिजनेस और गैजेट्स से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…