UP में इमामुद्दीन की पत्नी ने दिया 50 साल की उम्र में 14वें बच्चे को जन्म !..22 साल का है सबसे बड़ा बेटा…

50 year old woman from Hapur Uttar Pradesh gave birth to her 14th child in an ambulance

यूपी में इमामुद्दीन की पत्नी ने दिया 50 साल की उम्र में 14वें बच्चे को जन्म !..22 साल का है सबसे बड़ा बेटा…

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 50 साल की एक महिला ने जब एंबुलेंस में अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया तो डॉक्टरों के भी होश उड़ गए। दरअसल प्रसव पीड़ा के बढ़ने पर एंबुलेंस के स्टाफ ने एंबुलेंस में ही डिलीवरी किट की सहायता से सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई। इसके बाद अस्पताल में मां और बच्चे को भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने मां और बच्चे को स्वस्थ बताया है। उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

महिला उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित पिलखुवा के मोहल्ला बजरंगपुरी की रहने वाली है। जिसका नाम गुड़िया बताया जा रहा है। गुड़िया ने 50 साल की उम्र में एंबुलेंस में अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया। दरअसल महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही स्थिति बिगड़ गई। ऐसे में एंबुलेंस के स्टाफ को समय पर मदद करनी पड़ी। डॉक्टरों ने बताया कि प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

ये पूरी घटना पिलखुवा स्थित मोहल्ला बजरंगपुरी में रहने वाले इमामुद्दीन की पत्नी गुड़िया की है। प्रसव पीड़ा होने पर पिलखुवा CHC से उन्हें मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिससे एंबुलेंस में मौजूद EMT कर्मवीर और पायलट हेमेश्वर ने वाहन को सड़क किनारे रोककर एंबुलेंस के डिलीवरी किट की सहायता से बच्चे का जन्म कराया। 50 साल की गुड़िया ने एंबुलेंस में ही एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। जो अब अपनी मां के साथ मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती है।

CMS डॉ.हेमा लता ने बताया कि गुड़िया नाम की यह 50 वर्षीय महिला को जब एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया उससे पहले ही उनका प्रसव हो चुका था। अस्पताल के स्टाफ ने महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया है। दोनों मां-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स दोनों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं इस दौरान गुड़िया का सबसे बड़ा बेटा भी अस्पताल में मौजूद था, जिसकी उम्र करीब 22 साल है। वह भी अपनी मां और नवजात बहन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आया।

Exit mobile version