देश आज शुक्रवार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मान रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे जहां उन्होंने 1999 की जंग के नायकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी कारगिल वॉर मेमोरियल भी गए। जहां करीब 20 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को हर हाथों लिया तो वही आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अग्निपथ योजना और विपक्ष पर भी अपनी बात की।
प्रधानमंत्री मोदी कारगिल पहुंचे
1999 की जंग के नायकों को दी श्रद्धांजलि
निशाने पर आतंकवाद और विपक्ष
पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा
कभी सफल नहीं होंगे आतंक के आकाओं के मंसूबे
प्रॉक्सी वॉर के जरिए पाकिस्तान बना रहना चाहता है चर्चा में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रॉक्सी वॉर के जरिए पाकिस्तान चर्चा में बना रहना चाहता है। पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। अतीत में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के हर प्रयास विफल रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह जहां खड़े हैं वहां से आतंक के आकाओं तक उनकी यह आवाज पहुंच रही होगी। आतंक के आकाओं के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।
सेवा का रिफॉर्म्स पहली प्राथमिकता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा भारतीय सेना का रिफॉर्म्स भारत सरकार की पहली प्राथमिकता है और अग्निपथ योजना भी इसका हिस्सा है। उन्होंने कहा संसद में दशकों तक भारतीय सेना को युवा बनाने पर मंथन किया जाता रहा, चर्चा होती रहीं। कई समितियों में भी ये विषय उठाया गया,लेकिन जो बदलाव अब हुए इस तरह के बदलाव की पहले इच्छा शक्ति नहीं दिखाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बिना किसी दल का नाम लिए विपक्ष पर करारा हमला बोला और कहा कुछ लोगों की मानसिकता यही थी कि भारतीय सेना मतलब नेताओं को सलाम करना और परेड करना। लेकिन हमारे लिए भारतीय सेना मतलब है 140 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा और शांति की गारंटी। पीएम ने कहा अग्निपथ योजना के जरिए इसे हमने साकार भी किया है। लेकिन यह बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि देश में कुछ लोगों ने अग्नि वीर जैसी योजना को राजनीति का मुद्दा बनाकर भारतीय सेवा के मनोबल को गिराने का काम किया है। मंत्री मोदी ने कहा कि दरअसल यह वही लोग हैं जिन्होंने 500 करोड़ दिखाकर वन रैंक और वन पेंशन का सपना दिखाया। उन्होंने कहा कि कहां 500 करोड़ और कहां सवा लाख करोड़, इतना झूठ। यह वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के 70 साल बाद भी सेना की मांग के बाद भी देश के शहीद सपूतों के लिए वॉर मेमोरियल की स्थापना नहीं की हर बार केवल टालते गए। हर बार केवल नक्शे बनाते गए और कमेटियां बनाते गए लेकिन
वॉर मेमोरियल नहीं बनाया।
जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दे सके थे यह लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यह वही लोग हैं जिन्होंने सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दे सके। पीएम मोदी ने कहा देश की जनता का आशीर्वाद है कि उन्हें तीसरी बार मौका दिया गया है जो ये दिन हम सभी मना रहे हैं। अगर वे लोग आ जाते तो यह दिन कभी नहीं मनाते ।
अग्नि वीर के नाम पर कुछ लोग कर रहे युवाओं को गुमराह
पीएम मोदी ने कहा कि अग्निवीर के नाम पर कुछ लोग देश के युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं वे ऐसे लोगों से पूछना चाहते हैं कि जो आज भर्ती होगा। क्या उसे पेंशन आज ही देना होगा। जब तीस साल बाद पेंशन देना होगी। तब नरेन्द्र मोदी 105 साल का होगा। क्या तब भी मोदी की सरकार होगी? कौन सी मोदी ने कहा कि लेकिन उनके लिए दल नहीं देश सर्वोपरि है। विकराव से कहना चाहते हैं कि भारतीय सेना के फैसलों का सम्मान किया है।