उत्तराखंड- अल्मोड़ा में सड़क हादसा, 150 गहरी खाई में गिरी यात्री बस,22 लोगों की मौत, कई घायल

22 people killed many injured in Almora bus road accident in Uttarakhand

देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मार्चुला के पास एक बस खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में यात्री सवार थे। जिससे हादसे में 22 लोगों की मौत का आशंका जताई जा रही है। हादसे में हताहत होने वाले लोगों ज्यादातर स्थानीय लोग ही हैं। बताया जाता है हादसे में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।

इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। एसडीआरएफ की टीम नदी और खाई में शव की खोज कर रही है। बताया जाता है कि हादसे का शिकार बस नैनीडांडा से सवारियों को लेकर रामनगर की ओर आ रही थी। बस क्रमांक यूके 12 पीए 0061 को नैनरडांडा से रामनगर जाना था, लेकिन अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गई। बताया जाता है कि यह बद यूजर्स कम्पनी की है और यह हादसा खतरनाक सारड बैंड के पास होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की बचाव टीम भी हादसे वाली जगह पहुँच गई हैं। रेस्क्यू और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बस हादसे में हताहत होने वालों की संख्या 22 से अधिक हो सकती है। हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घायलों को नजदीकी स्थित रामनगर के अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि मार्चूला क्षेत्र जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगा हुआ क्षेत्र है। यहां पर कई ऐसे रास्ते हैं जो बहुत संकरे हैं, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं।, इसके बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली।

सीएम धामी ने फोन पर ली हादसे की जानकारी

दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन के साथ ही आयुक्त कुमाऊँ मंडल और अल्मोड़ा डीएम से तत्काल फोन पर बात की। इसके साथ ही घटना की पूरी जानकारी ली। अधिकारियों को सीएम ने बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version