17वां सिविल सेवा दिवस आज…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे राष्ट्र के सिविल सेवकों को संबोधित…लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए देंगे पुरस्कार

17th Civil Services Day today Prime Minister Narendra Modi will address the civil servants of the nation

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 21 अप्रैल 2025 को 17वें सिविल सेवा दिवस पर देश के सिविल सेवकों को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मौके पर चिन्हित प्राथमिकता कार्यक्रमों और नवाचारों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिलों और केन्द्र के साथ राज्य सरकारों को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी देश में पूर्व से तय प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और नवाचारों के कार्यान्वयन की सफलता की कहानियों से युक्त समग्र विकास और नवाचारों पर आधारित ई-पुस्तकें भी जारी करेंगे। पुरस्कार वितरण से पहले पुरस्कार विजेताओं को एक फिल्म भी दिखाई जाएगी। यह 7वां मौका होगा जब पीएम मोदी राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस समारोह को संबोधित करने वाले हैं।

बता दें सिविल सेवा दिवस देश भर के सिविल सेवकों के लिए नागरिकों के हित के लिए खुद को फिर से समर्पित करने और अपने काम में सार्वजनिक सेवा के साथ उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक तरह से रिचार्ज यानी नवीनीकृत करने का अवसर है।
यह तिथि उस दिन के स्मरण के लिए चुनी गई थी जब सरदार वल्लभभाई पटेल ने साल 1947 में दिल्ली स्थित मेटकाफ हाउस प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के परिवीक्षार्थियों को संबोधित किया था। सिविल सेवा दिवस को मनाने के लिए केन्द्र सरकार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक दिवसीय सिविल सेवा दिवस सम्मेलन का आयोजन कर रही है।

आमजन के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के जिलों और संगठनों की ओर से किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देने के लिए ही लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की योजना प्रारंभ की गई है। प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना के 2024 में चयनित विजेताओं को आज सोमवार को सिविल सेवा दिवस 2025 के मौके पर पुरस्कार प्रदान किए जायंगे। प्राथमिकता कार्यक्रम के अनुसार ए श्रेणी में जिलों का समग्र विकास, बी श्रेणी में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम सी श्रेणी में नवाचार से जुड़े पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।। करीब 1588 नामांकनों में से 14 पुरस्कार विजेताओं के नाम शॉर्टलिस्ट किये गये हैं। प्रधान मंत्री पुरस्कार में ट्रॉफी, स्क्रॉल और सम्मानित जिले,संगठन को 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि , जिसका उपयोग परियोजना और कार्यक्रम के कार्यान्वयन के अलावा लोक कल्याण के किसी भी क्षेत्र में संसाधन अंतराल को दूर करने के लिए किया जाएगा।..प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version