Gujrat Election 2022:गुजरात के इस गांव में है 17 बैंक, हर घऱ से एक सदस्य लंदन में करता है नौकरी

माधापर गांव

गुजरात चुनावों पर सभी की नजरें टिकी हैं। गुजरात में ऊंट किस करवट बैठगा इसके लिए सभी 8 दिसंबर को इंतजार कर रहे हैं। गुजरात चुनावों के बीच आइए आपको बताते हैं एक ऐसे गांव के बारे में, जो जिसकी गिनती सबसे ज्यादा संपन्न और हाईटैक गॉवों मे होती है। ये गांव है गुजरात के कच्छ में

गुजरात के कच्छ जिले में है ये गांव

गुजरात के सौराष्ट्र में आने वाला कच्छ जिला। इस जिले मे कभी भूकंप ने लोगों को सबकुछ खत्म कर दिया था। इसी जिले में देश का सबसे अमीर गांव है। इस गांव का नाम है माधापर । रिपोर्टस के मुताबिक माधापर गांव के लोगों के पास देश के शहरों और छोटे कस्बों में रहने वाली आधी जनसंख्या से ज्यादा अमीर हैं।

माधापर गांव

कितना हाईटैक है गांव

माधापर गांव में  17 बैंक है और गांव के लगभग हर व्यक्ति के खाते में कम से कम 15 लाख हैं। इतने अमीर होने के बाद भी गांव में गौशालाऐं हैं। गांव में बैंको के अलावा झील, पार्क और अच्छे अस्पताल हैं. गांव के लोग

क्या है गांव के अमीर होने का कारण

गांव के ज्यादातर लोग लंदन में रहते हैं। वो लगो लंदन में नौकरी करते हैं। गांव के लोगों के 1968 में माधापर विलेज नाम का एसोसिशन बनाया था। इन लोगों के विदेश से पैसा कमाया और वापस गांव लौटकर व्यापार किया। यही वजह है कि अब गांव भी संपन्न है लोग भी।

हाईटैक है गांव

1990 के दशक मे जब देश में तकीनीकी बढ़ी तो गुजरात का ये गांव हाईटैक हो गया। गुजरात चुनावो के दौरान माधापर गांव अब सुर्खियों में हैं।

Exit mobile version