छत्तीसगढ़ विधानसभा में रेकी पर ‘रार’…नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित कांग्रेस के ये 16 विधायक विधानसभा से निलंबित…सदन में गूंजा बैज के घर की रेकी का मामला

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। दरअसल छत्तीसगढ़ की पुलिस पर PCC चीफ दीपक बैज के घर की रेकी करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने साय सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने राज्य की साय सरकार पर कांग्रेस नेताओं के घर की जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। ये मामला विधानसभा में उठाया गया जिस पर हंगामा हो गया। जिसे लेकर जोरदार हंगामा किया गया। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमने सिंह ने नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत सहित कांग्रेस के 16 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया। हालांकि डॉ.रमन सिंह ने निलंबित विधायकों का निलंबन कुछ देर बाद खत्म कर दिया।

दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के घर की रेकी कर रही है। एक दिन पहले गुरुवार को दीपक बैज के घर की रेकी करते हुए दंतेवाड़ा पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर को वहां देखा गया था। जब यह मामला उजागर हुआ जो प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य की विष्णुदेव साय सरकार को इस मामले में कठघेरे में खड़ा किया है। भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार को कौन सा डर सता रहा है जो कि वह विपक्षी नेताओं के घर की जासूसी करवा रही है?

क्या है पूरा मामला

दरअसल दंतेवाड़ा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम के खिलाफ किरंदुल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने उनकी संपत्ति भी राजसात की है। इसके साथ ही राजसात संपत्ति की नीलामी की तारीख भी तय कर दी है। पूरा मामला हिरोली-डोकापारा सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी से जुड़ा है। दंतेवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम अपने खिलाफ हो रही इस कार्रवाई के बीच फरार बताए जा रहे हैं। जिले की पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जाता है कि दंतेवाड़ा पुलिस इंस्पेक्टर नरेश सलाम को उनकी तलाश के लिए रायपुर भेजा गया था। सलाम को दीपक बैज के घर के बाहर रेकी करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देखा है। इसके बाद रायपुर में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version