जानलेवा लापरवाही: मप्र के खरगोन में बड़ा हादसा,पुल से नदी में गिरी बस,15 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Khargone bus accident

खरगोन। एमपी के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। खरगोन में एक बस नदी में गिरने उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा खरगोन ठीकरी मार्ग पर हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया गया।

बता दें बस इंदौर की ओर जा रही थी। जो हथिनी नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी। खरगोन से करीब 40 किलोमीटर दूर दरभंगा में ये हादसा हुआ है। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। मध्य प्रदेश सरकार ने हादसे में घायल लोगों के निशुल्क उपचार के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ये बस इंदौर की ओर जा रही थी। बस खरगोन से रवना हुई और टेमला मार्ग पर दसंगा के पास पहुंची ही थी कि बस अनियंत्रित हो गई और बस पुल से नीचे जा गिरी। बस के गिरने के बाद तेज आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।

50 फीट ऊंचे पुल से गिरी बस

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की माने तो मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही राहत और बचाव के लिए ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव दल लगातार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए- यह बस हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ। यहाँ बोराड नदी के पुल से बस नीचे जा गिरी। बोराड के 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे गिरी है जिससे लोग हताहत हुए। बस माँ शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है।

Exit mobile version