अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंव संडे कोर्ट ने रविवार को यह फैसला सुनाया है. आज रविवार को पुलिस ने राणा दंपति को कोर्ट में पेश किया था. इसके पहले शनिवार को पुलिस ने दोनों दंपति को हिरासत में लिया है. पूरा विवाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मोतश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर हुआ था.
शनिवार को राणा दंपति ने सीएम आवास के सामने सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा करने का ऐलान किया था. उनके इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई थी. जिसके बाद शिवसैनिकों ने खार स्थित राणा दंपति के घर के बाहर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया था. हालांकि शिवसैनिकों के आक्रोश को बढ़ता देख राणा दंपति बैकफुट पर आ गए थे और उन्होंने हनुमान चालीसा पाठ करने से मना कर दिया था.
इस मामले में किया था गिरफ्तार
शनिवार को नवनीत राणा के खिलाफ शिवसेना ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद मुंबई पुलिस खार स्थित उनके घर पहुंची और नवनीत राणा और उनके पति को अपने साथ थाने लेकर आ गई थी. वहीं शिवसेना की FIR के जवाब में गिरफ्तारी होने के बाद राणा दंपति ने भी महाराष्ट्र की सीएम उद्धव ठाकरे समेत करीब 500 से अधिक शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं आज रविवार को पुलिस ने राणा दंपति को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंव संडे कोर्ट ने राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.